[ad_1]
पलवल के हसनपुर थाना में एक युवक ने जान से मारने की धमकी देने और हत्या की सुपारी देने के मामले में अपने पड़ोसी और 4 अन्य पर नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। बांसवा गांव निवासी जगदीश ने अपने पड़ोसी को शराब पीकर दीवार पर चढ़कर घर में झांकने से रोका तो पहले ब
.
अपने दोस्त के साथ शराब पी रहा था पड़ोसी
बांसवा गांव निवासी जगदीश ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके पड़ोसी गोपाल का दोस्त अजय आया हुआ था। दोनों अपने घर के चौक में बैठकर शराब पी रहे थे, कुछ देर बाद अजय घर से बाहर आकर उनके घर की दीवार पर चढक़र उसके परिवार को देखने लगा। अजय को जब ऐसा करने से रोका तो वह गाली-गलौच करने लगा।
उसे रोकने के लिए जगदीश घर से बाहर आया तो अजय ने उसके साथ हाथापाई शुरू कर दी। आरोप है कि गोपाल के बेटे मनहोरी ने जगदीश को जान से मारने के लिए कोसीकलां (यूपी) निवासी दुवेश को 10 हजार रुपए देने की बात की।
जिसे सुपारी दी वो निकला जगदीश का दोस्त
उसकी सुपारी के लिए दुवेश के पास फोन-पे के माध्यम से पांच हजार रुपए किसी जीतू के नाम से भेजे गए। दुवेश ने अपने साथ हुई बातों को फोन में रिकॉर्ड कर लिया। जगदीश ने कहा कि दुवेश उसका भी दोस्त है, इसलिए उसने सारी बातें उसे बता दी। जगदीश ने उक्त सभी बातें अपने छोटे भाई रवि को बताई तो दोनों भाई गोपाल व उसकी पत्नी को समझा कर आए।
इसके बाद फिर रात्रि में गोपाल के घर उसका दोस्त बांसवा निवासी कृष्ण आता है और दोनों शराब के नशे में उसके पास फोन करके अपने घर बुलाते हैं और ना आने पर जान से मारने की धमकी देते हैं। जगदीश अपने भाई को फोन लाइन पर लेकर कृष्ण से बात करता है, तो उसे भी कृष्ण व गोपाल जान से मारने की धमकी देते है।
5 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पीडि़त ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर उसकी व उसके परिवार की जान की रक्षा करने की मांग की है। हसनपुर थाना प्रभारी संजीव कुमार का कहना है कि जगदीश की शिकायत पर गोपाल, मनहोरी, कृष्ण, जीतू व अजय के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हसनपुर थाना पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर पांच नामजद सहित अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link