[ad_1]
रक्षा बंधन की शाम को तीन बहनों के इकलौता भाई की लाश पेड़ से लटकी हुई मिली थी। जिसकी गुमशुदगी भी दर्ज थी। इसके बाद परिजन और समाज के लोग दो दिन से धरने पर बैठे थे। बुधवार को बाड़मेर एमएलए और एसपी धरना स्थल पहुंचकर लोगों से वार्ता कर समझाइश की। करीब 42 घं
.
एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने कहा कि परिजनों का आरोप है कि किसी ने पहले धमकी दी थी। परिजनों से वार्ता हुई और उनको कहा कि कल 22 अगस्त को मौके पर जाकर मुआयना करूंगा। मृतक को जिसने भी धमकी दी और उसकी कॉल डिटेल निकालकर पूरे घटनाक्रम का बारिकी से जांच कर रहे है। गरीब परिवार से इसके लिए जिला कलेक्टर से बात की गई है। सरकार की तरफ से जो भी आर्थिक मदद होगी की जाएगी। वहीं संदेह के आधार पर एक युवक को गुजरात से डिटेन कर लिया है उससे पूछताछ की जा रही है। कोतवाली थाने में पहले गुमशुदगी दर्ज थी, रिपोर्ट के बाद मर्डर की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
मृतक नरेंद्र सिंह (फाइल फोटो)
42 घंटे बाद टूटा गतिरोध
मृतक के जीजा फूसाराम ने बताया- बाड़मेर विधायक प्रियंका चौधरी और एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने आश्वासन दिया कि इसकी निष्पक्ष जांच करने के साथ जो भी दोषी होंगे। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। समाज सहित सर्व समाज के लोगों ने उनकी बात को मान लिया है। शव उठाने को लेकर सहमति दे दी गई है।
मेडिकल बोर्ड से करवाया था पोस्टमार्टम
सोमवार देर शाम को शव शिव थाना इलाके के देवका गांव में झाड़ियों में मिला। वहां से शव को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी लाया गया। वहां पर परिजनों और समाज के लोगों ने धरना दे दिया। हालांकि मंगलवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करने की सहमति मिलने के बाद पोस्टमॉर्टम करवाया गया। लेकिन परिजन मामले का खुलासा करने की मांग पर अड़े रहे।
परिजनों और समाज ने आश्वासन के बाद दी शव उठाने की सहमति।
यह था मामला
16 अगस्त को माधासर भुरटिया हाल इंदिरा कॉलोनी बाड़मेर निवासी नरेंद्र सिंह (20) पुत्र स्वरूपसिंह घर से सुबह करीब 9 बजे दुकान के लिए रवाना हुआ। शाम तक युवक के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और कोतवाली पुलिस को सूचित किया। 17 अगस्त को कोतवाली थाने में युवक की गुमशुदगी दर्ज करवाई गई। पुलिस और परिजन युवक की तलाश में लगे रहे।
19 अगस्त की देर शाम युवक का शव देवका के पास झाड़ियों में लटका मिला। इसके बाद परिजनों ने युवक के अपहरण कर हत्या का संदेह जताया है। पुलिस की ओर से हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। अस्पताल की मोर्चरी के आगे मंगलवार को सुबह से सर्व समाज के लोग धरने पर बैठे रहे। लोगों ने युवक की मौत के जल्द खुलासा करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
19 अगस्त को सूचना मिलने पर शिव पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही एफएसएल टीम, डॉग स्क्वायड को बुलाया गया। पुलिस के मौका मुआयना के बाद सबूत जुटाए गए। युवक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी लाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों ने नहीं उठाया।
तीन बहनों का इकलौता भाई
मृतक युवक तीन बहनों में सबसे छोटा था। दो बहनें शादीशुदा है। युवक के पिता स्वरूपसिंह की 6 साल पहले मौत हो गई थी। मां केकूदेवी बीमार है। एक साल पहले ही मातासर भुरटिया से परिवार बाड़मेर इंदिरा कॉलोनी आकर किराए के मकान में रहने लगा था। युवक डेढ़ महीने पहले स्टेशन रोड स्थित एक जूतों की दुकान पर काम करता था। युवक ने डेढ़ महीने की सैलेरी भी दुकानदार से नहीं ली थी।
[ad_2]
Source link