[ad_1]
Jharkhand weather forecast: झारखंड में अगस्त के दौरान मॉनसून के लगातार सक्रिय रहने का अनुमान है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में लगातार बारिश होने का अनुमान लगाया गया है। पलामू, गढ़वा और लातेहार जिलों में बुधवार को कहीं-कहीं भारी बारिश होने अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, राज्य के अन्य हिस्सों में सामान्य से मध्यम स्तर की बारिश होगी। ऐसे में आज (बुधवार) तीन जिलों- पलामू, गढ़वा और लातेहार में भारी बारिश का लेकर अलर्ट है।
राज्य में अभी भी बारिश 15 फीसदी कम
राज्य में पिछले 26 जुलाई के बाद से लगातार मॉनसून की सक्रियता बढ़ने के कारण 26 जुलाई के बाद से पिछले 25 दिन की लगातार बारिश के दौरान 446.1 मिमी से अधिक बारिश हो चुकी है। इससे मॉनसून की स्थिति मजबूत हुई और यह सामान्य हो चुका है। राज्य में एक जून से लेकर अब तक 594.6 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य 700.5 मिमी से 15 फीसदी कम है।
अगस्त तक पूरे राज्य में होगी बारिश
वहीं, रांची में इस दौरान सामान्य बारिश की तुलना में 718.1 मिमी बारिश से तीन प्रतिशत अधिक 742.6 मिमी बारिश अधिक हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार, 23 अगस्त तक पूरे राज्य में बारिश होने का अनुमान है। इसके बाद खाड़ी के उत्तरी हिस्से में फिर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने की संभावना है, जिसके व्यापक होकर निम्न दबाव में परिणत होने की संभावना है। यदि इसके अनुरूप मौसम रहा तो सिस्टम गहराएगा और 24 से 29 अगस्त तक राज्य में सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान है।
राजदह में सबसे अधिक वर्षा
राज्य में पिछले दिनों से लगातार मॉनसून सक्रिय है। पूरे राज्य में बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान पूरे राज्य में अच्छी बारिश हुई। सबसे अधिक बारिश धनबाद के राजदह में 100.5 मिमी हुई। जबकि, सिमडेगा में 83, रामगढ़ में 56 मिमी और कांके में 62.7 मिमी बारिश समेत राज्य के विभिन्न जिलों में बारिश हुई।
[ad_2]
Source link