[ad_1]
हम आपको बता रहे हैं शहर में आज कहां-क्या हो रहा है। यहां हर वह जानकारी होगी, जो आपके काम आएगी। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रामा के इवेंट्स से लेकर मौसम, सिटी ट्रैफिक, बिजली-पानी की सप्लाई से जुड़ा हर अपडेट आपको मिलेगा।
.
आर्ट/कल्चर/एग्जीबिशन/ सभा
|
नाटक
- रंग प्रयोग नाट्य समारोह आज से शुरू हो रहा है, इसमें आज नाटक आदि विक्रमादित्य का मंचन शाम 7 बजे भारत भवन में होगा, नाटक में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।
शलाका जनजातीय चित्र प्रदर्शनी
- मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय द्वारा ‘लिखंदरा प्रदर्शनी दीर्घा’ में चित्र शालका चित्र प्रदर्शनी आयोजित की गई है।
- प्रदर्शनी में गोंड समुदाय की चित्रकार सुनैना तेकाम के चित्रों को प्रदर्शित किया है।
- यह प्रदर्शनी 30 अगस्त तक चलेगी।
रूपाभ प्रदर्शनी
- भारत भवन में इन दिनों कलाकार स्वप्न तरफदार के चित्रों की प्रदर्शनी शुरू की जाएगी। यह प्रदर्शनी रूपाभ श्रृंखला के अंतर्गत होगी।
|
कैंपस |
गेट-2025
- आईआईटी रुड़की ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग का इंफॉर्मेशन ब्रोशर जारी कर दिया है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 24 अगस्त से शुरू हो जाएगी। बिना लेट फीस के साथ 26 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन होंगे। परीक्षा 1, 2, 15 व 16 फरवरी 2025 में होगी।
जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-2025
- भोपाल के रातीबड़ स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा-2025 के आवेदन ऑनलाइन हो रहे हैं।
- वे ही छात्र-छात्राएं आवेदन के पात्र हैं, जो सरकारी, प्राइवेट, ईजीएस के कक्षा पांचवीं में अध्ययनरत हैं।
- उनका जन्म 1 मई 2013 से 31 जुलाई 2015 के मध्य हुआ हो।
- आवेदक ने कक्षा तीसरी, चौथी, पांचवीं में लगातार प्रत्येक पूर्ण सत्र में अध्ययन किया हो।
- एक ही कक्षा में पुनरावृत्ति न की हो।
- 16 सितंबर तक आवेदन भरे जा सकते हैं।
|
आपके काम की जरूरी लिंक्स
[ad_2]
Source link