[ad_1]
नई दिल्ली. इस बार 15 अगस्त को सिनेमाघरों में एक साथ बॉलीवुड की 3 बड़ी फिल्में रिलीज हुईं. राजकुमार राव की ‘स्त्री 2’, जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ और अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’. तीनों ही फिल्में अपने-अपने तरीके से अच्छी हैं, एक तरफ ‘वेदा’ एक्शन से भरपूर फिल्म है, वहीं ‘खेल खेल में’ कॉमेडी और ‘स्त्री 2’ हॉरर-कॉमेडी फिल्म है. अब सवाल यह उठता है कि अगर तीनों ही फिल्में अच्छी हैं, तो फिर ‘स्त्री 2’ अकेले कमाई के मामले में इन सभी पर भारी क्यों पड़ी और 5 दिनों के अंदर दुनियाभर में 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई क्यों कर ली? जबकि ‘वेदा’ और ‘खेल खेल में’ की कमाई अब तक 20 करोड़ के पार भी नहीं पहुंच पाई है.
दरअसल, हम पिछले साल से ही देख रहे हैं कि सीक्वल फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. जैसे पिछले साल रिलीज हुई अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ और सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की. दोनों ही फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुईं. ‘स्त्री 2’ के लिए यह भी एक फैक्टर है. आजकल लोग सीक्वल पसंद कर रहे हैं, लेकिन सीक्वल में कितना दम है, यह भी काफी मायने रखता है.
जब मैं ‘स्त्री 2’ देख रहा था, तभी मुझे समझ आ गया था कि यह फिल्म हिट होगी. जब आप सीक्वल देखने बैठते हैं, तो उसका पहला भाग आपके दिमाग में होता है और जब दूसरा भाग फिल्म के पहले भाग से अच्छे से जुड़ जाता है, तो समझ लीजिए कि मेकर्स सीक्वल बनाने में सफल हो गए हैं. ‘स्त्री 2’ कहीं से भी ‘स्त्री’ से कमजोर नहीं लगती, बल्कि दूसरा भाग पहले भाग से ज्यादा मजेदार है.
‘स्त्री 2’ में कहानी काफी दमदार है, जो क्लाइमेक्स तक लोगों को बांधे रखती है. इसके अलावा फिल्म में दो और चीजें जो दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करती दिख रही हैं, वो हैं- तमन्ना भाटिया पर फिल्माया गया गाना ‘आज की रात’ और भोजपुरी सिंगर पवन सिंह का गाया गाना ‘आई नहीं’. इन दोनों गानों को बड़े पर्दे पर देखना काफी दिलचस्प है. आजकल हॉरर-कॉमेडी का काफी चलन है. दर्शक ऐसी फिल्मों को काफी पसंद कर रहे हैं.
यह चीज और भी है कि इस फिल्म को लेकर लोग काफी एक्साइटेड भी थे. इसलिए मेकर्स ने 15 अगस्त के बजाय इस फिल्म के पहले शो को 14 अगस्त की रात 9.30 बजे से दिखा दिया था. वहीं, इससे पहले दर्शकों ने ‘मुंज्या’ को भी अपना प्यार दिया था. ‘मुंज्या’ भी रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर हिट हो गई थी. सबसे बड़ी बात ये है कि ऐसी फिल्मों को बनाने का बजट बहुत ज्यादा नहीं होता. बस जरूरत होती है एक अच्छी कहानी की. मैं आपको पहले ही बता चुका हूं कि ‘स्त्री 2’ की कहानी शानदार है. वहीं इसका कुल बजट भी सिर्फ 50 करोड़ बताया जा रहा है, जिसने सिर्फ 5 दिनों में दुनियाभर में 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.
Tags: Bollywood movies, Rajkummar Rao, Shraddha kapoor
FIRST PUBLISHED : August 20, 2024, 18:14 IST
[ad_2]
Source link