[ad_1]
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में एससी-एसटी समाज के संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है। बंद को लेकर नागौर में पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है। नागौर कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित आैर पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने आज जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बंद समर्
.
विभिन्न संगठनों की ओर से भारत बंद को लेकर नागौर शहर भी दोपहर 3 बजे तक बंद रहेगा। बंद को देखते हुए नागौर कलक्ट्रेट में जिला प्रशासन की ओर से दलित संगठनों, ट्रैक्सी यूनियन, प्राइवेट बस यूनियन, व्यापार संघ सहित प्रशासनिक अधिकरियों की बैठक हुई। बैठक में भारत बंद के दौरान नागौर जिले में पुख्ता कानून व्यवस्था, शांति व यातायात की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित की गई। बैठक में दलित समाज के प्रतिनिधियों ने SC-ST आरक्षण के वर्गीकरण को लेकर अपना पक्ष रखा। कई संगठन कल जगह-जगह रैलियां निकालेंगे। जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने नागौर बंद के दौरान कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने वालों और असामाजिक गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को सोशल मीडिया पर प्रभावी मॉनिटरिंग के भी निर्देश दिए हैं।
एसपी नारायण टोगस ने कहा कि 21 अगस्त को भारत बंद के संदर्भ में सोशल मीडिया पर कुछ भ्रम फैलाए जा रहे हैं। नागौर की जनता से अपील है कि अफवाहों पर विश्वास न करें। भारत बंद के दौरान रैली और प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से किया जाए। नागौर शहर में जगह-जगह SC-ST वर्ग की तरफ से रैलियां निकाली जाएंगी। नागौर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी भी तैनात किए जाएंगे। गुरूवार सुबह 11 बजे लक्ष्मीतारा सिनेमा से वल्लभ चौराहा, दिल्ली दरवाजा, गांधी चौक, शिवबाड़ी, नकास गेट होते हुए नगर परिषद के अंबेडकर पार्क पहुंचेगी। नागौर जिला मुख्यालय के अलावा मेड़ता आैर डेगाना उपखंड मुख्यालय पर भी पुलिस-प्रशासन के पुख्ता इंतजामात किए गए हैं।
[ad_2]
Source link