[ad_1]
3 घंटे तक स्टेट हाईवे जाम रहा, मौके पर प्रशासन और पुलिस ने पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया।
निंबाहेड़ा-मंगलवाड़ स्टेट हाईवे के खोड़ीप चौराहे पर एक निजी बस ने बाइक सवार को अपने चपेट में ले लिया। बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बस ड्राइवर तेज रफ्तार से निंबाहेड़ा से आ रहा था। वहीं, बाइक सवार युवक निंबाहेड़ा की ओर जा रहा था। बस ने बाइक
.
एक्सीडेंट देखते ही आसपास के लोग एकत्रित हो गए। परिजन भी मौके पर पहुंच गए और पूरा रास्ता जाम कर दिया। शव को 3 घंटे बाद शाम के 7 बजे उठाया गया। मौके पर भारी भीड़ ने हंगामा कर दिया। मौके पर प्रशासन और चार थानों की पुलिस पहुंची। सभी ने परिजनों से बातचीत की।
200 फीट तक घसीटता हुआ ले गया
निकुंभ थाना अंतर्गत खोड़ीप चौराहे पर एक तेज गति से आती हुई प्राइवेट बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार उदयपुर हाल भादसोड़ा निवासी मीरान हसन (20) की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद बाइक बस के आगे के पहिए पर ही अटक गया और बस उसे 200 फीट तक घसीटते हुए ले गया। बस में सवारियां भी थी जो चिल्लाने लगी जिसके कारण बस ड्राइवर ने घटनास्थल से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर जाकर बस को खड़ी कर वहां से भाग निकला।
जाम के कारण कई लोग परेशान होते हुए दिखाई दिए।
चार थानों का जाब्ता पहुंचा
सड़क पर हादसा देखकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। भारी संख्या में महिलाएं और ग्रामीणों ने हाईवे जमकर हंगामा खड़ा कर दिया। इसकी सूचना मिलती ही चार थानों निकुंभ, बड़ीसादड़ी मंगलवाड़ और भदेसर थाने का जाब्ता मौके पर पहुंचा। इस दौरान भदेसर डिप्टी अनिल शर्मा, निकुंभ थानाधिकारी शैलेंद्र सिंह, बड़ीसादड़ी थानाधिकारी देवेंद्र सिंह, मंगलवाड़ थानाधिकारी राम सिंह और भदेसर थानाधिकारी मोतीराम सारण भी पहुंचे। इसकी जानकारी के बाद एसडीएम विज्येश कुमार पंड्या और तहसीलदार हेमेंद्र कुमार मीणा भी पहुंचे। सभी परिजनों को समझाया। लगभग तीन घंटे तक शव को वही रखा गया और जाम चलता रहा। काफी देर तक समझने के बाद ग्रामीण मौके से हटे और शाम के 7 बजे जाम को खोला। शव को पुलिस ने निकुंभ मोर्चरी में रखवाया है। एसडीएम विज्येश कुमार पंड्या ने कहा कि जो भी सरकारी परिणाम होगा, वह परिवार को दिया जाएगा।
मौके पर चार थानों का जाब्ता पहुंचा।
एक साल पहले ही चित्तौड़गढ़ हुआ था शिफ्ट
युवक मीरान हसन एक साल पहले ही उदयपुर से चित्तौड़गढ़ के भादसोड़ा में शिफ्ट हुआ था। वो इंडस्लैंड बैंक में फाइनेंस का काम करता था। मीरान घर का इकलौता बेटा था। उसके माता पिता के तलाक के बाद वो अपनी मां के साथ ही पहले उदयपुर में रहता था। निंबाहेड़ा में रोज नौकरी के लिए इसी रोड से जाता था।
कंटेंट, फोटो-वीडियो – दिलीप सेन, खोडीप
[ad_2]
Source link