[ad_1]
उचाना कार्यालय में एसडीएम डॉ. किरण सिंह का स्वागत करते हुए अधिकारी।
हरियाणा के जींद जिला के उचाना में एसडीएम के तौर पर डॉ. किरण सिंह द्वारा कार्यभार संभाला। सीईओ जिला परिषद से उनका तबादला उचाना एसडीएम के तौर पर हुआ। जब भाजपा सरकार में उचाना को उपमंडल कार्यालय का दर्जा मिला, तो डॉ. किरण नरवाना एसडीएम होते हुए उचाना का
.
अधिकारियों को दिए निर्देश
डॉ. किरण ने कहा कि समस्याओं के समाधान को लेकर उपमंडल कार्यालय में आने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। हर समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। विभागों के अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए है कि कामों को लेकर आने वाले लोगों के बार-बार चक्कर नहीं कटवाएं। उचाना सेवा गु्रप द्वारा एसडीएम डॉ. किरण सिंह को बुका भेंट करने के साथ-साथ तिलक लगा कर सुनील आर्य द्वारा मंत्रोउच्चारण के साथ स्वागत किया।
अधिकारियों से वार्तालाप करते हुए डॉ. किरण।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर राज सिंह बीडीपीओ उचाना, रणपाल श्योकंद बीआरसी, जन स्वाथ्य विभाग एसडीओ सुनीता देवी, प्रिंसिपल ओमदत्त शर्मा, उचाना, मा. रामप्रसाद, मा. अमित दुर्जनपुर, देशराज शर्मा, सुमेर सिंह, कृष्ण जेई, जयभगवान करसिंधु मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link