[ad_1]
पाली के सदर थाना क्षेत्र के बल्दों की ढाणी गांव में तालाब में डूबने से नरपत मीणा की मौत हो गई। फाइल फोटो
रक्षाबंधन पर गुजरात से मौसी के घर आया था, 7 घंटे चला रेस्क्यू रक्षाबंधन पर अपने मौसी के घर आया 21 साल का युवक अपने मौसेरे भाई के साथ शौच के लिए गया था। इस दौरान दोनों तालाब में नहाने उतरे नरपत गहरे पानी में जाने के कारण डूब गया। उसके साथ नहा रहे उसके
.
सदर थाने के हेड कांस्टेबल मानसिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के बल्दों की ढाणी निवासी उदाराम मीणा के यहां उनकी साली का लड़का बलाना (सांडेराव) निवासी 21 साल का नरपत उर्फ राणाराम पुत्र देवाराम मीणा रक्षाबंधन पर सोमवार को आया था। सोमवार दोपहर को नरपत और उसकी मौसी का लड़का दोनों शौच के लिए गए। इस दौरान वापस आते समय वे गांव के तालाब में नहाने के लिए उतर गए। इस दौरान नरपत गहरे पानी में चला गया और तैरना नहीं आने के चलते डूबने लगा यह देख उसकी मौसी के लड़के ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन उसे भी तैरना नहीं आता था। ऐसे में कामयाब नहीं हो सका। और उसकी आंखों के सामने उसका मौसरा भाई नरपत मीणा तालाब में डूब गया। सूचना पर सदर थाना पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची। सोमवार शाम सांझ ढलने तक उन्होंने रेस्क्यू किया। उसके बाद मंगलवार सुबह वापस रेस्क्यू शुरू किया। मंगलवार सुबह करीब आठ बजे नरपत मीणा का शव मिल गया। जिसे तालाब से बाहर निकालने के बाद बांगड़ हॉस्पिटल की मोर्चरी में शिफ्ट किया गया। मृतक गुजरात की एक होटल में काम करता था। जो रक्षाबंधन पर अपनी मौसी के घर आया था। लेकिन इस दौरान वह हादसे का शिकार हो गया।
[ad_2]
Source link