[ad_1]
नवाबी रियासत में जनता दरबार रही शहर की 126 साल पुरानी ऐतिहासिक विरासत सदर मंजिल शहर के बीचोबीच जल्द ही हेरिटेज होटल के रूप में तब्दील होने जा रही है। स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन द्वारा 2017 से शुरू हुआ रिनोवेशन का काम लगभग पूरा हो चुका है। सितं
.
कंपनी को यह इमारत 30 साल की लीज पर दी गई है। इसके एवज में सालाना 80 लाख का रेवेन्यू स्मार्ट सिटी कंपनी को मिलेगा। 52 हजार वर्गफीट में तैयार इस होटल में रेस्त्रां के अलावा 22 कमरे होंगे। इनमें क्वीन सुइट, प्रेसिडेंशियल सुइट्स, लग्जरी रूम्स के अलावा मेहमानों के लिए डिजिटल लाइब्रेरी भी बनाई जा रही है। बता दें सदर मंजिल का निर्माण 1898 में नवाब शाहजहां बेगम ने कराया था।
ऐतिहासिक वैभव… इंटीरियर में नजर आएगी नवाबी दौर की शान-ओ-शौकत, हेरिटेज में छेड़छाड़ किए बिना नए सिरे से संवारा
नक्काशी को प्राकृतिक रंगों से रंगा
रिनोवेशन के दौरान इसे पुराने रूप में लाने के लिए कई पुरानी फोटो और इतिहास के विशेषज्ञों की मदद ली गई। राजस्थान के कुशल कारीगरों ने नक्काशी को दोबारा उकेरा। महल में गलियारों में फिर से नेचुरल कलर से नक्काशी को रंगा गया है। हेरिटेज से कोई छेड़छाड़ नहीं की गई।
पुराने हॉल में पार्टिशन देकर तैयार किए लग्जरी रूम।
[ad_2]
Source link