[ad_1]
हिसार जिले के हांसी में तीन पुलिस कर्मचारियों पर होटल के कर्मचारियों के साथ मारपीट करने व सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर साथ ले जाने का आरोप है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
.
होलट मालिक बिट्टु ने पुलिस को बताया कि रविवार रात करीब सवा 10 बजे 3 आदमी उसके होटल में आए थे। आरोप है कि तीनों ने शराब पी रखी थी। बिट्टु का कहना है कि तीनों उनके साथ ऊंची आवाज में बात करने लगे और होटल के कर्मचारियों को थप्पड़ मारे।
बिट्टु ने बताया है कि तीनों आरोपियों ने होटल में हमसे एक अनुचित डिमांड की। इसके बाद एक आरोपी बोला की वह सीएम फ्लाइंग से है। जब उसने झगड़ा करने से रोका और पुलिस बुलाने की बात कही। तो आरोपी बोला, बुला तेरी पुलिस को भी जेल में डाल दूंगा।
बिट्टु ने कहा है कि इसके बाद वह होटल से बाहर ऑटो मार्केट की तरफ चला गया। कुछ देर बाद जब वह वापस गया तो उसके कारिंदे ने बताया कि तीनों आरोपी डीवीआर अपने साथ ले गए। बिट्टु का आरोप है कि तीनों से एक नारनौंद पुलिस का कर्मचारी व दूसरा हांसी पुलिस की एक चौकी का इंचार्ज बता रहे थे। जिसने अपने आपको सीएम फ्लाइंग से बताया था जिसका वह नाम नहीं जानता है। हांसी शहर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 3(5),115, 305, 333, 351(2) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link