[ad_1]
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश महामंत्री विपिन गोयल।
हिसार जिले में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश महामंत्री एवं प्रवक्ता विपिन गोयल ने कहा कि हरियाणा में खाली एक राज्यसभा सीट पर अग्रवाल समाज को प्रतिनिधित्व दिया जाए। विपिन गोयल ने कहा कि अग्रवाल समाज और व्यापारी वर्ग का राष्ट्र के निर्माण में अ
.
1857 के संग्राम में भी समाज का सबसे ज्यादा योगदान है। अगर शहादत देने की बात की जाए तो अग्रवाल समाज के लोगों ने सबसे ज्यादा दी थी। हिंदुत्व और राष्ट्र हित की बात करें तो अग्रवाल समाज सदैव अग्रणी रहा है।
अग्रवाल समाज से है 8 विधायक
विपिन गोयल ने कहा कि जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी सदैव इसे अपना परंपरागत वोट बैंक मानती है। जब कोई टिकट लेने को भी तैयार नहीं होता था, उस समय भी अग्रवाल समाज इनका साथ देते थे। आज हरियाणा विधानसभा में भी 8 विधायक अग्रवाल समाज से है। जिसमें 7 विधायक भारतीय जनता पार्टी से और एक निर्दलीय विधायक भी भाजपा समर्थित है। अग्रवाल समाज जेपी नड्डा राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मांग करता है की जो राज्यसभा सीट रिक्त हुई है। उसमें अग्रवाल समाज के किसी सर्वमान्य नेता को भेज कर अग्रवाल समाज की इस मांग को पूरा करें।
विपिन गोयल।
विधानसभा में अधिक टिकट की मांग
उन्होंने बार-बार समाज की मांग उठती रही है कि हमें टैक्स कलेक्टर का दर्जा मिले, हमारी दुकानों का सामूहिक बीमा हो, हमें भी अन्य वर्ग की तरह पेंशन मिले। साथ ही आने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव में अग्रवाल सम्मेलन के प्रवक्ता ने मांग की है, कि सभी राजनीतिक दल चाहे बीजेपी, कांग्रेस, जेजीपी, इनेलो, आप, बसपा जिन 16 सीटों पर अग्रवाल समाज का प्रभाव है वहां पर अग्रवाल समाज को टिकट दे। जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल सभी पार्टी के प्रमुख लोगों से मिलकर अग्रवाल समाज के लिए टिकट की मांग करेगा।
[ad_2]
Source link