राजेश पाठक
- श्रावण मास भर चला रुद्राभिषेक कार्यक्रम और भिखारी बाबा द्वारा सुनाई गई शिवपुराण कथा
- रामगढ़ कसारी भिखारी बाबा आश्रम स्थित शिव मंदिर में हुआ रुद्राभिषेक कार्यक्रम
फोटो:
सोनभद्र। रामगढ़ कसारी भिखारी बाबा आश्रम स्थित शिव मंदिर में श्रावण मास में लगातार उन्नतीसवें दिन सोमवार को रुद्राभिषेक किया गया। इस दौरान समूचा शिव मंदिर परिसर हर हर महादेव के जयकारे से गुंजायमान हो गया। यह रुद्राभिषेक कार्यक्रम समूचे सावन माह तक चला। इसके अलावा प्रतिदिन भिखारी बाबा द्वारा शिवपुराण कथा सुनाई गई।
सावन माह में लगातार उन्नतीसवें दिन सोमवार को रेवती तिवारी, प्रियंका उमर वैश्य, भिखारी भोले सेवा ट्रस्ट की उपाध्यक्ष चिंता मौर्य, परमानंद मौर्य, शिव शक्ति महिला मंडल की विमला देवी,डॉक्टर विजय, उर्मिला देवी, शैलेश श्रीवास्तव, विनीता श्रीवास्तव, प्रियांशी केशरी, आकृति केशरी, रवि शंकर उमर बैश्य, सुनीता उमर बैश्य, कुमारी निधि, इन्द्रपति, मोहन पांडेय, मुन्ना बाबा को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आचार्य राधे कृष्ण तिवारी ने रुद्राभिषेक पूजन कराया।
भिक्षुक रमाशंकर गिरी उर्फ भिखारी बाबा ने बताया कि शिव शक्ति महिला मंडल की ओर से प्रतिदिन सावन माह भर रुद्राभिषेक किया गया। इसके अलावा उनके द्वारा प्रतिदिन शिवपुराण कथा श्रवण कराई गई। कालो देवी, हीरा,सुखराम महाराज, राजेंद्र जी महाराज, मुन्ना महाराज, लाला महाराज समेत तमाम भक्तों ने पूजन अर्चन किया। इस दौरान समूचा मंदिर परिसर हर हर महादेव के जयकारे से गुंजायमान हो गया।