[ad_1]
मुरादाबाद के अस्पताल में भर्ती घायल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कटघर थाना क्षेत्र के मछरिया गांव के नजदीक रविवार तड़के साढ़े तीन बजे नियंत्रित कार कैंटर से टकराने के बाद डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार में सवार लखीमपुर खीरी जिले के मितौली निवासी अर्चना (30) की मौत हो गई। उनके पति, बेटे, और रिश्तेदार सहित सात लोग घायल हो गए।
घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। चालक को झपकी आने से हादसा होने की आशंका है। हरदोई जिले के पिहानी थाना क्षेत्र के गांव जमुई निवासी कामता प्रसाद (48) परिवार के साथ दिल्ली के कमरूद्दीननगर में रहकर मजदूरी करते हैं।
उनके साले का बेटा रामखेलावन (32) भी दिल्ली में ही बढ़ई का काम करता है। रामखेलावन लखीमपुर के मितौली थाना क्षेत्र के रतहरा का रहने वाला है। कामता प्रसाद ने बताया कि उसके बड़े बेटे नीरज की डेढ़ माह की बेटी बीमार है।
इसी कारण शनिवार की रात कामता प्रसाद अपनी पत्नी माहेश्वरी (44), छोटा बेटा सोनू (12) और पोता ऋषभ (3 वर्ष) को साथ लेकर गांव जाने के लिए निकला था। जानकारी मिलने पर उसके साथ रामखेलावन, उसकी पत्नी अर्चना और उसका बेटा योगेश (10) भी चल दिए।
गाड़ी हरदोई जिले के कशिशपुर निवासी रजनीश चला रहा था। रविवार तड़के साढ़े तीन बजे दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर कटघर थाना क्षेत्र के मछरिया रोड नया गांव के पास कार अनियंत्रित होकर कैंटर के पीछे टकरा गई। इसके बाद कार डिवाइडर से टकराकर रुक गई।
हादसे के बाद चीखपुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार का दरवाजा तोड़कर घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। डॉक्टरों ने अर्चना (30) को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। परिजनों के आने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव उनके सुपुर्द कर दिया। अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है।
[ad_2]
Source link