[ad_1]
Khalistani Protestors Disrupts India Day Parade: कनाडा के टोरंटो में रविवार, 18 अगस्त को दर्जनों खालिस्तान समर्थकों ने इंडिया डे परेड को बाधित किया जिससे स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान तनाव पैदा हो गया. सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में भारत समर्थक और खालिस्तान समर्थकों के बीच तनाव देखा जा सकता है. इंडिया डे परेड के दौरान खालिस्तानी ‘इंडियन हिंदू, गो बैक इंडिया’ जैसे नारे लगा रहे थे.
टोरंटो के नाथन फिलिप्स स्क्वायर में 18 अगस्त को आयोजित परेड, कथित तौर पर देश में भारत की स्वतंत्रता के सबसे बड़े स्मरणोत्सवों में से एक थी. यह घटना भारत के स्वतंत्रता दिवस पर सरे में कुछ भारतीय और खालिस्तानी समर्थकों को बीच टकराव की स्थिति बन गई.
भारत विरोधी नारे और तिरंगे का अपमान
टोरंटो परेड में “भारत के बाहर सबसे बड़ा भारतीय ध्वज” दिखाया गया, इसके साथ ही भारतीय राज्यों का प्रतिनिधित्व करने वाली कई झांकियां भी दिखाई गईं.
हालांकि इंडिया डे परेड के दौरान खालिस्तानी ‘इंडियन हिंदू, गो बैक इंडिया’ और ‘न हिंदी न हिंदुस्तान, बन के रहेगा खालिस्तान’ के नारे लगा रहे थे. खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों पर लगाए आरोप के बाद से कनाडा में भारतीय समर्थकों को आए दिन ऐसा परिस्थितियों से दो-चार होना पड़ता है.
भारत सरकार ने कनाडा सरकार से की बातचीत
हाल के महीनों में कनाडा में खालिस्तान समर्थक गतिविधियां तेज हो गई हैं जिस पर भारत सरकार ने रोष जताया था. भारत सरकार ने कनाडा सरकार से अलगाववादी विचारधाराओं को बढ़ावा देने वाले समूहों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने का आह्वान किया है.
इसमें भारत सरकार का तर्क है कि इस तरह की कार्रवाइयां कानून के शासन को कमजोर करती हैं और राजनयिक संबंधों को खतरा पहुंचाती हैं. इंडिया डे परेड की स्थिति खालिस्तान समर्थक आंदोलन के उभार के कारण व्यापक तनाव को दर्शाती है.
ये भी पढ़ें:
बांग्लादेश में नहीं रुक रहा हिंदूओं पर हमला, अब ढाका कॉलेज के हिंदा छात्रावास को बनाया गया निशाना
[ad_2]
Source link