◉========================◉
राजेश तिवारी (संवाददाता)
ओबरा / सोनभद्र -दिनांक 18 अगस्त दिन रविवार उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ की बैठक *मंडल, जिला,ब्लाक ईकाई, *के पदाधिकारीयों की जिला सोनभद्र में प्रदेश मंत्री श्री दिलीप कुमार त्रिपाठी के अध्यक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक पूर्व सूचना के आधार पर राॅवर्टसगंज रामलीला मैदान में संपन्न हुआ ।
सर्वप्रथम बैठक को संबोधित करते हुए *प्रदेश मंत्री श्री दिलीप कुमार त्रिपाठी * ने कहा कि आगामी 5 सितंबर को लखनऊ में विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र के प्रदेश अध्यक्ष श्री शिवकुमार शुक्ला जी के नेतृत्व में होने जा रहा है।जिसमें प्रदेश के सभी शिक्षा मित्र इस बार प्रतिभाग करेंगे। साथियों इस बार संगठन ने ऐलान किया है। लखनऊ की धरती को हम सभी तभी छोड़ेंगे जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती रही बात एकता,एक मंच तो सभी संगठनों को आमंत्रित भी किया गया गया है। सभी मंडल के पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, तथा ब्लाक के पदाधिकारीयों को साकारात्मक भूमिका के साथ इस आन्दोलन को सफल बनाने के लिए एक एक मित्रों को विशेष बहनों को लखनऊ की धरती पर उपस्थित होने का आवह्वन किया गया जिससे इस आन्दोलन को सफल बना सकें । इसी क्रम में जिला प्रभारी श्री अरविंद सिंह चंदेल ने कहा कि इस महंगाई के दौर में 10 हजार मानदेय पर कार्य कर रहे शिक्षामित्रों के समक्ष तमाम कठिनाइयां उत्पन्न हो रही हैं विद्यालय में शिक्षकों की भांति कार्य करने के बाद भी अल्प मानदेय दिया जा रहा हैं। सामान कार्य, सामान वेतन समेत ईएल, सीएल, चिकित्सा अवकाश, प्रसूता अवकाश शिक्षामित्र भाईयों, बहनों को नहीं दिया जा रहा है। आकस्मिक घटना दुर्घटना के समय लंबे समय अवकाश लेने पर मानदेय में कटौती की जा रही है उन्होंने कहा कि यदि इस संघर्ष के दौरान अपेक्षित सुविधाओं सहित आर्थिक मजबूती के लिए सरकार द्वारा 30 अगस्त तक कदम नहीं उठाया जाता तो सफलता के लिए आगामी 5 सितंबर को लखनऊ में ऐतिहासिक संघर्ष करने का काम किया जाएगा वहीं जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह ने कहा कि* हम सब एक जुट होकर लखनऊ के घरने के लिए जिले से भारी संख्या में प्रतिभाग करे सरकार समय रहते हुए हमारी जायज मांगों को शीघ्र पूरा करे तभी सबका साथ, सबका विकास का नारा सफल होगा एवं जिला महामंत्री श्री विजय चौबे ने कहा कि इस महंगाई के दौर में शिक्षा मित्र को मात्र 10 हजार रुपये मे जीविकोपार्जन नही हो पा रहा है इस स्थिति में सरकार को चाहिए कि समय रहते हुए तत्काल समान कार्य समान वेतन देना चाहिए व मांडलिक मंत्री श्री अजीत सिंह जी ने कहा कि ने कहा कि जब तक सरकार समान कार्य समान वेतन देने का राजाज्ञा जारी नही कर देगी तब तक प्रदेश का एक भी शिक्षा मित्र साथी धरना स्थल से नहीं हटेगा।चाहे जो भी कुछ हो जाय हम लोग इस बार किसी भी कीमत पर बिना आदेश लिए लौटेंगे नही। सभा के अन्त में प्रदेश मंत्री दिलीप कुमार त्रिपाठी द्वारा आग्रह व अपील किया गया कि सभी संगठन के पदाधिकारी इस बार ,एक बार, अन्तिम बार, सात वर्षों में पहली बार शिक्षामित्र हितार्थ इस आन्दोलन का खुलकर समर्थन व प्रतिभाग करें। ये मन से वहम निकाल दे कि कौन संगठन आन्दोलन कर रहा है। जो भी संगठन हमारे हितार्थ कार्य करेंगी हम सभी का नैतिक जिम्मेदारी बनता है कि हम सभी लोग पूरी निष्ठा के साथ,साथ में खड़े रहे। बिखरने के तो लाख बहाने मिल जायेगे,
आओ हम जुड़ने के अवसर ढूंढे. यह जरूरी नही की हर शख्स मुझसे मिलकर खुश हो
मगर मेरा प्रयास यह रहता है कि, मुझसे मिलकर कोई दुखी न हो। इस लोकप्रिय सरकार में अपने जीवन को सुरक्षित संरक्षित करने की दृढ़ता के साथ आप ,हम सभी एक जुटता के साथ जिला, ब्लाक व न्यायपंचायत स्तर पर बैठक कर के 5 सितम्बर को लखनऊ कि धरती पर सभी शिक्षा मित्र भाई बहनों को चलने के लिए प्रेरित करने की अपील की तभी इस आन्दोलन को मजबूती मिलेगी जब तक हर एक शिक्षा मित्र साथी अपने घरों से निकलकर अबकी बार आर या पार की लड़ाई में सभी साथियों को साथ होना पड़ेगा। सभी ज़िले के पदाधिकारी और ब्लाक अध्यक्ष अपने अपने ब्लाक कि बैठक करना सुनिश्चित करें व समीक्षा बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारीयों को धन्यवाद देते हुए सभा का समापन किया। ठान लिया ज़िद हमने अब तो
मंज़िल हमको पाना है
नहीं झुकेंगे ,नहीं रुकेंगे,
हर पल बढ़ते जाना है
ज़ोर जुल्म का देखेंगे हम,
कितना हमें सताएगा
चाहे जितनी हो मेहनत पर,
हक़ तो अपना पाना है। इस मौके पर दिलीप कुमार त्रिपाठी प्रदेश मंत्री,अजीत सिंह*
मंडल मंत्री ,मनीष पाठक, धर्मेंद् सिंह संरक्षक, अशोक श्रीवास्तव*
जिला अध्यक्ष ,अरविन्द सिंह चंदेलजिला प्रभारी ,विजय चौबेमहामंत्री, मीरा सिंह*
महिला महामंत्री ,संदीप सिंह*
जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रामविलाससंगठन मंत्री,सुनील कुमार पाण्डेय श्रतुराज सिंह*
जिला उपाध्यक्ष,विनोद पांडेयरावटसगजं प्रभारी, नवल जी चतरा महामंत्री ,राजेश जी
नगवां ब्लाक अध्यक्ष, नीरज पांडेघोरावल ब्लाक प्रभारी, सर्वेश कुमार मिश्राजिला प्रवक्ता/ कर्मा ब्लाक प्रभारी, चिन्ता मनी तिवारी चोपन ब्लाक प्रभारी उपस्थित थे।