[ad_1]
रोहतक स्थित पीजीआई की छात्रा का सीनियर डॉक्टर द्वारा अपहरण करके प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। पीड़िता का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें पीड़िता अपने घाव दिखाती नजर आ रही है। वहीं अटेंडेंस शॉर्ट करने का डर दिखाकर टॉर्चर करता रहा।
.
रोहतक पीजीआईएमएस के डेंटल कॉलेज में सेकंड ईयर की छात्रा ने डॉक्टर पर अपहरण कर मारपीट करने के आरोप लगाया हैं। पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मारपीट और अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। छात्रा को डॉक्टर पढ़ाई करवाता था। छात्रा ने अपने शिक्षक डॉक्टर पर आरोप लगाया कि उसका अपहरण कर लिया और उसके साथ मारपीट की। छात्रा का ट्रॉमा सेंटर में इलाज करने के बाद वहां से डिस्चार्ज कर दिया।
7 माह से करता हैं तक
पीड़िता ने कहा कि उसको पिछले करीब 7 माह से टार्चर किया जा रहा है। सीनियर डॉक्टर सात माह से पीछे पड़े हुए हैं। जब भी उनको बोलती हैं कि उनके साथ नहीं रहना है, तो मारपीट करते हैं और टार्चर करते हैं। पीड़िता ने कहा कि उसका सामान छीन लिया जाता है और सीनियर डॉक्टर धमकी देते हैं कि अटेंडेंस शॉर्ट कर देंगे और परीक्षा में नहीं बैठने देंगे।
आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार
उप पुलिस अधीक्षक रोहतक विरेन्द्र सिंह ने कहा कि पीजीआईएमएस बीडीएस की छात्रा ने रात के समय मारपीट करने की शिकायत दी। छात्रा की परिजनों व लिगल एड अधिवक्ता के सामने काउंसलिंग कराई गई। मजिस्ट्रेट के सामने पीड़िता छात्रा के कथन अंकित कराए। शिकायत में छात्रा ने बताया कि 16 अगस्त को युवक उसे पीजीआईएमएस से अगवा कर अंबाला व चंडीगढ़ ले गया। जहां पर उसे प्रताड़ित व मारपीट की।
प्रारम्भिक जांच में सामने आया कि पीड़िता छात्रा व आरोपी डॉक्टर दोनों पीजीआईएमएस से है। पीड़ित छात्रा बीडीएस की पढ़ाई कर रही है, जबकि आरोपी डॉक्टर एनाटोमी पढ़ाता है। कई महीनों से दोनों एक-दूसरे को जानते है। लड़की के ब्यान व जांच में अभी तक यौन उत्पीड़न/रेप का कोई मामला सामने नहीं आया है।
[ad_2]
Source link