[ad_1]
भिवानी जिले के लोहारू में नए थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने लोहारू थाने का कार्यभार संभाल लिया है। जितेंद्र सिंह साइबर थाना भिवानी से लोहारू के लिए ट्रांसफर होकर आए हैं।
.
उन्होंने बताया कि उनकी प्राथमिकता है कि वे सेवा, सुरक्षा सहयोग की भावना से काम करेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर राजस्थान सीमा पर चौकसी बरती जाएगी।
तस्करों के खिलाफ होगी कार्रवाई
उन्होंने बताया कि लोहारू राजस्थान सीमा से सटा हुआ है ऐसे में अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ, शराब तस्करी के खिलाफ जीरो टोलरेंस की नीति अपनाते हुए कार्रवाई करेंगे। फरियादी की त्वरित सुनवाई कर राहत प्रदान करने की दिशा में काम करेंगे। कार्यभार ग्रहण करने के बाद पुलिस स्टाफ की बैठक लेकर उसमें निर्देश दिए और लोहारू की भौगोलिक स्थिति के बारे में जानकारी ली।
राजस्थान सीमा पर बढ़ेगी गस्त
उन्होंने बताया कि कानून हाथ में लेने वालों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। वहीं किसी भी निर्दोष को किसी प्रकार से घबराने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि विधान सभा चुनावों के मध्यनजर राजसथान सीमा से सटे इलाकों में पुलिस गश्त को बढ़ाया जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार की कोई अनैतिक गतिविधि है, उसे पुलिस से जरूर साझा किया जाए ताकि अपराध पर लगाम लगाई जा सके।
[ad_2]
Source link