[ad_1]
नक्सली के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार
प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के 15 लाख के इनामी रिजनल कमिटी सदस्य छोटू खेरवार के विरुद्ध बारेसाढ थाना कांड संख्या 01/17 के आरोप में न्यायालय के द्वारा निर्गत इस्तेहार हेरहंज पुलिस के द्वारा रविवार को इनामी नक्सली छोटू खेरवार के गांव में जाकर
.
एक सौ से अधिक मामले में नामजद
छोटू खेरवार के विरुद्ध लातेहार,पलामू,गढ़वा लोहर दग्गा,गुमला एवं अन्य कई जिलों मे नक्सली संगठन के द्वारा कार्य किये गये हत्या,आगजनी,गोली बारी,बिस्फोट,इत्यादि के 100 से अधिक मामले में नामजद है। पूर्व में राज्य सरकार द्वारा इसके विरुद्ध 15 लाख रुपए की इनाम राशि की घोषणा की गई है। एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम ने कहा कि छोटू खेरवार के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। न्यायालय के आदेशानुसार आज इस्तेहार चिपकाया गया। मौक़े पर हेरहंज थाना प्रभारी विक्रम कुमार ,पुलिस निरीक्षक ,ए एस आई सुबोध सिंह समेत हेरहंज थाना पुलिस के जवान शामिल थे।
भाई के घर चिपकाया गया इस्तेहार
इनामी नक्सली कमांडर छोटू खेरवार के घर में इस्तेहार चिपकाने के बाद पुलिस अनुमंडल अधिकारी आशुतोष कुमार सत्यम के नेतृत्व में नक्सली कमांडर के भाई बालमोहन सिंह के घर में भी इस्तेहार चिपकाकर कहा गया कि जल्द आत्म समर्पण करायें नहीं तो आप सभी का भी घर कुर्क किया जायेगा। ज्ञात हो कि बालमोहन सिंह की पत्नी पंचायत समिति सदस्य भी है।
इनपुट : रूपेंद्र जायसवाल, हेरहंज
[ad_2]
Source link