[ad_1]
नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। रक्षाबंधन का त्योहार सोमवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस खास त्योहार के लिए दिल्ली के बाजार 10 दिन पहले से ही सज गए थे, लेकिन सबसे ज्यादा खरीदारी रविवार को हुई। सदर बाजार, चांदनी चौक, कमला नगर मार्केट, सरोजनी नगर बाजार समेत दिल्ली के सभी बाजारों में रविवार को खरीदारों की जबरदस्त भीड़ लगी रही। राखियों के साथ-साथ मिठाइयों की भी जमकर खरीदारी हुई। इस बार पश्चिम बंगाल और गुजरात की राखियों की एक हजार से ज्यादा वेरायटियां बाजार में मौजूद हैं। 20 से लेकर एक हजार रुपये तक की राखियां बाजार में मौजूद हैं। इनमें बच्चों के लिए कार्टून वाली राखियां भी खूब पसंद की जा रही हैं। सदर बाजार में राखी के थोक कारोबारी अनिल कुमार ने बताया कि बीते कुछ वर्षों में राखियों के डिजाइन में काफी बदलाव आया है। पूर्व में जहां धागे वाली या बड़ी-बड़ी राखियां पसंद की जाती थी, अब जरी और मेटल वाली राखियां पसंद की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली में भी राखी बनाने का काम किया जाता है, लेकिन कोलकाता और गुजरात से भी बड़ी मात्रा में दिल्ली के थोक बाजारों में राखियां पहुंच रही हैं। कोलकाता में जरी वाली राखी और गुजरात में मेटल वाली राखियां बड़े स्तर पर बनाई जाती है। उन्होंने बताया कि एक महीना पहले ही बाजार में राखियों का स्टॉक शुरू हो गया था। पहले जहां थोक बिक्री हो रही थी, वहीं अब दो दिन पहले से खुदरा बाजार में भी बिक्री बढ़ गई।
एक दिन पहले ही बसों में भीड़ बढ़ गई
इस बार रक्षाबंधन का पर्व सोमवार को है। ऐसे में एक दिन पहले रविवार को भी लोगों को अवकाश मिल गया। लगातार दो दिन की छुट्टी मिलने की वजह से बड़ी संख्या में लोग एक दिन पहले ही बहनों के पास या बहन अपने भाइयों के पास जाने लगी थीं। आमतौर पर जहां रक्षाबंधन के दिन बसों में भीड़ रहती है, वहीं रविवार को अवकाश के कारण लोगों ने एक दिन पहले ही सफर करना बेहतर समझा।
हर उम्र के लोगों के लिए अलग हैं राखियों के डिजाइन
कमला नगर मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष नितिन गुप्ता ने बताया कि बाजार में हर उम्र के लोगों के लिए अलग-अलग राखियां हैं। बच्चों के लिए कार्टून की राखियां मौजूद हैं। इनमें डोरेमोन, शिनचैन, नोबिता, छोटा भीम, मोटू-पतलू, स्पाइडर मैन के आकार वाली राखियां पसंद की जा रही हैं। बहुत छोटे बच्चों के लिए छोटे-छोटे आकार की राखियां मौजूद हैं। वहीं, बड़े लोगों के लिए अलग-अलग डिजाइन वाली राखियां मौजूद हैं।
[ad_2]
Source link