[ad_1]
इस समय मीडिया में चंपई सोरेन के जेएमएम पार्टी को छोड़कर बीजेपी में शामिल होने की खबरे चल रही हैं। मीडिया में तेजी से फैल रहीं इस तरह की खबरों को जेएमएम के एक विधायक ने खंडित करते हुए प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। आइए जानते हैं कि उन्होंने तेजी से चल रहीं खबरों पर क्या कहा और आखिर ये विधायक कौन हैं ?
झारखंड के खरसावां से झामुमो विधायक दशरथ गागराई ने प्रेस विज्ञपत्ति जारी करके मीडिया में चल रहीं खबरों का खंडन किया है। जारी की गई प्रेस विज्ञपत्ति में लिखा है कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन जी के साथ मेरे भाजपा में शामिल होने की खबर का मैं खंडन करता हू। मेरे बारे में मीडिया में भ्रामक खबर चलाई जा रही है कि मैं पूर्व मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन जी के साथ दिल्ली जा रहा हूं।
विधायक ने आगे यह भी बताया कि वो इस समय कहां हैं। उन्होंने कहा कि मैं इस समय अपने निर्वाचन क्षेत्र में सिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हूं। इस तरह उन्होंने आगे अपने निर्वाचन क्षेत्र की जनता के प्रति भरोसा और समर्थन जताते हुए लिखा कि खरसावां की जनता ने 2014 से अब तक भूखे-प्यासे रहकर मुझे चुनाव में जीत दिलाया है। मुझ पर यहां के मतदाताओं का बहुत बड़ा कर्ज है। भाजपा में शामिल होकर मैं अपने मतदाताओं को धोखा नहीं दे सकता ।
गागराई ने कहा है कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन इस राज्य के सर्वमान्य नेता हैं। उनके क्षत्रछाया में मैं राजनीति में हूँ। हम आधी रोटी खा लेंगे मगर गुरुजी के मान सम्मान को नीचे नहीं होने देंगे। झामुमो इस राज्य की माटी की पार्टी है और मुझे गर्व है कि मैं इस पार्टी का सिपाही हूँ।
आपको बता दें कि आज झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और जेएमएम नेता चंपाई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें जोर पकड़ने लगी हैं। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि चंपाई सोरेन अपने 6 विधायकों के साथ मिलकर बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं। इसी क्रम में उनके बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मिलने के लिए दिल्ली जाने की खबर सामने आई है।
[ad_2]
Source link