[ad_1]
भगवान झूलेलाल के चालिहा महोत्सव के उपलक्ष्य में भगवान झूलेलाल जीवन लीला नाट्य प्रस्तुति का सुंदर मंचन किया गया
श्रीअमरापुर स्थान जयपुर में इष्टदेव भगवान झूलेलाल के चालिहा महोत्सव के उपलक्ष्य में भगवान झूलेलाल जीवन लीला नाट्य प्रस्तुति का सुंदर मंचन किया गया। इसमें प्रसिद्ध कलाकार लेखक रमेश रंगणी, गोविंद राम माया, निर्देशक दिलीप रामचंदानी, संयोजक हेमंत खटवानी
.
संगीतमय नाट्य प्रस्तुति के के तहत भगवान झूलेलाल द्वारा धर्म की रक्षा के लिए मिरक बादशाह का अंत कर हिंदुत्व की रक्षा की। जल और ज्योति की उपासना का सुंदर संदेश वरुण देव ने हिंदुओं को दिया।
नाटक के माध्यम से धर्म की रक्षा व महान नायक महाराजा दाहिर सेन के बलिदानों को जन-जन तक पहुंचा। अपने सनातन हिन्दू धर्म की रक्षा की सभी अपने अपने धर्म में स्थित रहना चाहिए।
स्वामी शांति प्रकाश महाराज के जन्मोत्सव का समापन 19 अगस्त को
श्रीअमरापुर स्थान जयपुर में चल रहे सदगुरु स्वामी शांति प्रकाश महाराज के 118वें जन्मोत्सव का समापन 19 अगस्त सोमवार को होगा। सुबह 7 से 11 संतो का सत्संग, गीता ग्रंथ के पाठों का भोग साहब, सत्यनारायण भगवान की कथा, दीप प्रज्वलन, महाप्रसादी भोग, आम भंडारा आदि अनेक आयोजन होंगे।
[ad_2]
Source link