[ad_1]
शिवपुरी के बदरवास कस्बे में घर से स्कूल निकली 9वीं कक्षा की छात्रा का स्कूल बैग शनिवार को मिला, बैग में धमकी भरी चिट्ठी मिली, लिखा था- अगर किसी ने भी खोजने की कोशिश की तो हम छात्रा के भाई को जानते हैं। किसी दिन उसे भी उठा ले जाएंगे।
.
सूचना मिलते ही तत्काल एक्शन मोड में आई पुलिस ने साइबर टीम की मदद से छात्रा को गुना जिले के बाइपास से दस्तयाब कर लिया था। छात्रा के साथ उसी के हमउम्र छात्र को पकड़ा था। बदरवास पुलिस दोनों को लेकर बदरवास पहुंची। जहां पुलिस ने छात्रा को परिजनों के हवाले कर दिया था।
फेसबुक-इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती
जानकारी के मुताबिक बदरवास कस्बे की 9वीं कक्षा की छात्रा कस्बे में कोचिंग पढ़ने जाती थी। यहां उसकी मुलाकात गुना के रहने वाले 9वीं कक्षा के छात्र से हुई थी। छात्र गर्मी की छुट्टियों में बदरवास के रहने वाले वाले अपने मामा के घर आया था। इसी दौरान वह भी कोचिंग पढ़ने जाने लगा था। बताया गया है कि बाद में छात्र अपने घर गुना चला गया था। लेकिन दोनों की दोस्ती फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पनपती रही।
घर से भागने की रची साजिश
समय बीतने के साथ छात्र-छात्रा ने घर से भागने का मन बना लिया था। लेकिन इससे पहले दोनों ने साजिश रची, ताकि परिजन ढूंढने की कोशिश न करें। पहले से बनाई गई योजना के तहत शनिवार को छात्रा अपने घर से निकली थी। लेकिन इससे पहले उसने धमकी भरी चिट्टी लिख कर छोड़ दी थी। छात्रा ने उसे तलाशने पर अपने भाई के अगवा करने की धमकी चिट्टी लिख दी थी। इसके बाद छात्रा अपने बैग को एक कुएं के पास छोड़ कर किसी वाहन में सवार होकर अपने दोस्त के पास गुना की ओर रवाना हो गई थी।
नोटबुक से मिले सुराग से छात्रा तक पहुंची पुलिस
लावारिस हाल में छात्रा का बैग मिलने की सूचना के बाद परिजनों में दहशत थी। छात्रा का कोई सुराग नहीं लगा था। उन्हें बैग में एक धमकी भरी चिट्टी मिली थी। जिससे परिवार की चिंता और बढ़ गई थी। सूचना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई थी। धमकी भरी पर्ची पढ़ पुलिस के भी हाथ-पैर फूल गए थे।
मौके पर बदरवास थाना प्रभारी रवि चौहान ने छात्रा के बैग की बारीकी से तलाशी ली थी। नोट बुक के एक-एक पेज पलटने के बाद थाना प्रभारी को नोट बुक में एक मोबाइक नंबर लिखा हुआ था। जो छात्रा के परिजनों का नहीं था। तत्काल थाना प्रभारी ने साइबर सेल की मदद से मोबाइल लोकेशन पता की थी। साइबर सेल ने मोबाइल की लोकेशन गुना की बताई थी। इसके बाद बिना देरी करें पुलिस टीम भी छात्रा के पीछे पीछे गुना पहुंच गई थी। जहां पुलिस ने छात्रा को गुना बाइपास से बरामद कर लिया था। बताया गया है कि छात्रा के साथ साजिश रचने वाला छात्र भी था। इसके बाद पुलिस ने छात्रा को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
इस मामले में बदरवास थाना प्रभारी रवि चौहान का कहना है कि 14 साल की छात्रा को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। परिजनों ने कार्रवाई से इनकार दिया।
[ad_2]
Source link