[ad_1]
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन दिल्ली पहुंच गए हैं। जानकारी के मुताबिक, चंपाई अकेले दिल्ली आए हैं। भाजपा में शामिल होने वाली अटकलों को लेकर उनका बयान भी आया है। उन्होंने कहा कि मैं यहां निजी कारणों से आया हूं। उन्होंने कहा, ‘हम यहां अपने निजी काम के लिए आए हैं। हमारी बच्ची रहती है, उसे देखने के लिए आए हैं। अपने निजी काम के लिए दिल्ली आना-जाना होता रहता है।’
इकरार नहीं तो इनकार भी नहीं
पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने कहा, ‘हम अभी जहां पर हैं, वहीं पर हैं। और निजी काम के लिए दिल्ली आए हैं।’ भाजपा में शामिल होने वाले सवाल पर चंपाई ने कहा, ‘देखिए… हमने बोल दिया, जहां पर अभी हम हैं, वहीं पर हैं।’ सीएम हेमंत सोरेन से नाराजगी वाले सवाल पर चंपाई ने फिर से वही कहा, ‘हम यहां निजी काम के लिए आए हैं और हम जहां हैं, वहीं पर हैं।’ वह भाजपा में शामिल होने वाले सवाल को बार-बार टालते रहे। उन्होंने अपनी नाराजगी पर भी कुछ नहीं कहा।
चंपाई के उन आंसुओं ने कर दी थी बगावत की भविष्यवाणी, नाराजगी की पूरी कहानी
[ad_2]
Source link