[ad_1]
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और जेएमएम नेता चंपाई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें जोर पकड़ती जा रही हैं। सूत्रों की मानें तो चंपाई सोरेन 6 विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। कहा यह भी जा रहा है कि वह आज दिल्ली पहुंच रहे हैं जहां वह कुछ बीजेपी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। अगर यह खबरें सही साबित होती हैं तो जेएमएम और हेमंत सोरेन को झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले बहुत बड़ा झटका लग सकता है।
इस पूरे सियासी हंगामे के बीच जेएमएम का एक बयान सामने आया है। सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर जेएमएम ने एक ट्वीट किया है जिसके कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। यह पोस्ट किसी का नाम लिए बगैर दल बदुओं के लिए लिखा गया है और बीजेपी पर निशाना भी साधा गया है। हेमंत सोरेन ने जेएमएम की इस पोस्ट को रीट्वीट भी किया है।
जेएमएम ने पोस्ट में लिखा, ”झारखंड भाजपा की स्थिति, उठ बोलो तो उठ बैठ बोले तो बैठ। नर्सरी के छोटे बच्चे की तरह एक दल बदलू – दूसरे दल बदलू को राजनीति सीखा रहे हैं, और बेचारे सीनियर दल बदलू अपने आदिवासी गौरव एवं अस्मिता को तार तार कर सर झुका कर हुक्म पर हुक्म की तामील कर रहे हैं। यह वाक़ई दुखद और शर्मनाक है। क्योंकि एक सच्चा झारखंडी कभी झुकता नहीं।”
यह ट्वीट ऐसे समय में किया गया है जब चंपाई सोरेन और 6 विधायकों के बीजेपी में जाने की खबर से झारखंड में तूफान आया हुआ है। हालांकि दल बदलुओं को लेकर ट्वीट कर क्या जेएमएम चंपाई सोरेन को लेकर कोई संदेश देना चाह रही है, यह अभी साफ नहीं है।
चंपाई सोरेन ने क्या कहा?
शनिवार को जब चंपाई सोरेन से इस बारे में सवाल किया गया तो हर सवाल का उनके पास एक ही जवाब था, मुझे कुछ नहीं पता। जब उनसे पूछा गया कि क्या आप बीजेपी में जाने की खबरों को खारिज कर रहे हैं तो उन्होंने कहा, हमें खुद नहीं पता हम कहां जा रहे हैं। उनके इस तरह के टारमटोल वाले जवाब और बीजेपी में शामिल होने की खबरों को साफ तौर पर खारिज ना करने से जेएमएम में हलचल मच गई है।
[ad_2]
Source link