[ad_1]
पुलिस गिरफ्त में एनडीपीएस एक्ट का आरोपी।
सवाई माधोपुर की कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। कोतवाली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी हीरालाल पुत्र जगन्नाथ छीपा निवासी छीपा मोहल्ला शहर सवाई म
.
कोतवाली थाना अधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में कोतवाली थाना पुलिस अगस्त के लिए रवाना होकर सर्किट हाउस के पास पहुंची जहां पुलिस को नाले में खड़ा हुआ एक व्यक्ति मिला। जिसके पास एक थैला था, यह व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर व्यक्ति को पकड़ा। चैकिंग के दौरान व्यक्ति के थैले में गांजा मिला और 7150 रुपए नगद मिले। पुलिस ने आरोपी से गांजा रखने के चलते लाइसेंस के बारे में पूछा तो आरोपी ने लाइसेंस नहीं होने की बात कही। जिस पर पुलिस ने 2 किलो 421 ग्राम गांजा जब्त कर लिया। इसी के साथ ही पुलिस ने आरोपी हीरालाल को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में चौथा मामला दर्ज किया है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में एनडीपीएस के तीन मामले दर्ज हैं। प्राथमिक पूछताछ के दौरान आरोपी ने अवैध गांजा सीमेंट फैक्ट्री निवासी आरिफ से लाना बताया है।
[ad_2]
Source link