[ad_1]
मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में ड्यूटी पर तैनात राजस्व विभाग के एक अधिकारी को बालू माफिया ने ट्रैक्टर-ट्रॉली से मारने की कोशिश की। इस हमले में अधिकारी बाल-बाल बच गये। अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने अधिकारी के वाहन को टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। लिमोचोहन थाने के प्रभारी अनिल राहोरिया ने बताया कि शुक्रवार को संडावता-सारंगपुर रोड पर हुई इस घटना के बाद पुलिस ने भगवान सिंह पाल, पवन भिलाला और नीरज भिलाला के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
बताया जाता है कि यह घटना शुक्रवार दोपहर 12 बजे की है। संडावता टप्पा में पदस्थ नायब तहसीलदार अपने ऑफिस जाने के लिए संडावता सारंगपुर मार्ग पर पहुंचे थे। इसी बीच उनको रेत से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली नजर आई। उन्होंने ट्रैक्टर चालक से पूछा कि वह रेत को कहां लेकर जा रहा है। इस पर आरोपी गुस्सा हो गया। उसने लोडेड ट्रैक्टर ट्राली से अधिकारी के वाहन को टक्कर मार दी। इससे तहसीलदार की गाड़ी का कांच टूट गया। वारदात को अंजाम देने के बाद कच्चे रास्ते से ट्रैक्टर चालक फरार हो गया।
शिकायतकर्ता नायब तहसीलदार सुरेश सिंह ने बताया कि पाल ने इससे पहले आठ अगस्त को उन्हें कॉल की थी और अवैध रूप से खनन की गई रेत जब्त करने के लिए उन्हें ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे कुचलने की धमकी दी थी। थाना प्रभारी ने कहा कि पाल, भिलाला और नीरज भिलाला के खिलाफ हत्या के प्रयास, ड्यूटी पर तैनात सरकारी कर्मचारी और अन्य पर हमला करने के आरोपों में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
लिमोचोहन थाने के प्रभारी अनिल राहोरिया ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया गया है और प्राथमिकी में नामजद तीनों आरोपियों की तलाश की जा रही है। वहीं शिकायतकर्ता नायब तहसीलदार सुरेश सिंह ने बताया कि उन्होंने शुक्रवार को सारंगपुर के उपमंडल दंडाधिकारी को घटना के बारे में रिपोर्ट सौंप दी है।
[ad_2]
Source link