[ad_1]
कैंडल मार्च निकालते आईएमए के पदाधिकारी
– फोटो : संवाद
विस्तार
कोलकाता में प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के साथ हुई वारदात के विरोध में 17 अगस्त की शाम को निजी चिकित्सकों सहित कई संगठनों ने कैंडल मार्च निकाला। इसमें आईएमए, प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ, यूपी नर्सिंग संघ, यूपी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ और समाजसेवी संस्थाओं के कार्यकर्ता भी शामिल हुए।
मार्च शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए गांधी पार्क पर पहुंचकर समाप्त हुआ। मार्च में शामिल लोगों के हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां थीं। इस मौके पर आईएमए से अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र सिंह सोलंकी, डॉ. एसके राजू, डॉ. भारत यादव, डॉ. सुनील अग्रवाल, डॉ. राजेश गौतम, डॉ. दीपिका शर्मा आदि मौजूद थे। इधर, प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ से सचिव डॉ. केके शर्मा, डॉ. प्रवीण भारती, डॉ. सतीश, डॉ. पंकज, गोविंद उपाध्याय, अरविंद चौहान, मो. आमिर आदि उपस्थित रहे।
एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स हाथरस ने काली पट्टी बांधकर मौन जुलूस निकाला। एसडीएम नीरज शर्मा को ज्ञापन दिया। दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने और मृत्युदंड देने की मांग की। मार्च में उद्योग व्यापार मंडल और जाॅयंट्स ग्रुप ऑफ हाथरस की समस्त शाखाएं, आरएसएस, विहिप, भाविप की समस्त शाखाएं, इनरव्हील क्लब की समस्त शाखाएं, संकल्प सेवा फाउंडेशन, नेकी की दुकान, जेसीआई की समस्त शाखाएं, जिले की महिला शाखाएं, स्वापो, उद्योग मंच, रक्तदाता फाउंडेशन, सेवा भारती, निस्वार्थ सेवा संस्थान आदि संगठनों के पदाधिकारी व विद्यालयों का स्टाफ मौजूद था।
नीमा के बैनर तले भी हाथरस में चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। इस दौरान डॉ. लोकेश शर्मा समेत अन्य चिकित्सक मौजूद रहे। सासनी में सीएचसी के चिकित्सकों ने भी कैंडल मार्च निकाला। डॉ. अनंत कुमार, अनिल जायसवाल, चंद्रभान सिंह, यतेंद्र खरे, शिखा, प्रवेश, मोहित आदि मौजूद रहे।
इधर, सीएचसी सादाबाद व सहपऊ के चिकित्सकों ने भी कैंडल मार्च निकालकर छात्रा को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सीएचसी प्रभारी डॉ. दानवीर सिंह, डॉ. प्रेमपाल शर्मा, भावना, नवीन, विष्णु, सीपी सिंह, जगन्नाथ शर्मा, डॉ. प्रकाश मोहन, डॉ. विनीत सक्सेना, चंचल आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link