[ad_1]
मौके पर मौजूद लोग और पुलिस अधिकारी।
हिसार जिले के हांसी क्षेत्र के गांव भाटला में खेत से धान की पौध लेकर घर आ रहे युवक के साथ लाठी डंडों से मारपीट कर दी। घायल अवस्था में युवक को हांसी के नागरिक अस्पताल में लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
.
हांसी सदर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने 8 नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घर आते वक्त की मारपीट
गांव भाटला निवासी 65 वर्षीय भरत सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 17 अगस्त की सुबह करीब 9:30 बजे मेरा बेटा 43 वर्षीय सुरेन्द्र महजत गांव से धान की पौध लेकर अपने घर भाटला आ रहा था। जब मेरा बेटा सुरेन्द्र हमारे गांव भाटला निवासी लीलू के मकान के सामने पहुंचा तो लीलू के मकान से पूनम, बलवन्त, नीता, भतेरी, जयबीर, लीलू और भगू ने अचानक सुरेन्द्र की बाइक के आगे आकर सुरेंद्र को पकड़ लिया और मारने पीटने लगे।
अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजन।
डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
सुरेंद्र ने बचाव-बचाव की आवाज लगाई तो मै और मेरा भाई रामफल मेरे बेटे सुरेंद्र के पास पहुंचे तो हमारे को आता देख सभी आरोपी लीलू के मकान में वापस चले गए। हमने सुरेंद्र को देखा तो वह बेहोशी की हालत में था। हमने रामशरण व उसके लड़कों को आवाज देकर बुलाया तो सुरेंद्र को चारपाई पर डाल कर रामशरण के मकान के आगे ले गए और गाड़ी का प्रबन्ध करके हम उसे हांसी के नागरिक अस्पताल ले आए। जहां पर डॉक्टरों ने सुरेंद्र को चेक कर मृत घोषित कर दिया। सुरेंद्र की मौत पूनम, बलवन्त, नीता, भतेरी, जयबीर, चामर, भगू व लीलू द्वारा रास्ता रोककर मारपीट करने से हुई है। हांसी सदर थाना पुलिस को मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम हांसी के नागरिक अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों के हवाले कर दिया।
[ad_2]
Source link