[ad_1]
ठग किराये पर चलाने को लेते कार, पर रख देते थे उन्हें गिरवी। जब मांगा गाड़ी मालिकों ने किराया तो ठग फरार हो गए।
ठगी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कार गिरवी रखकर लाखों रुपये की ठगी के मामले में कोतवाली हाथरस सदर में मुकदमा दर्ज कराया गया है। ठग किराये पर चलाने को लेते कार, पर रख देते थे उन्हें गिरवी। जब मांगा गाड़ी मालिकों ने किराया तो ठग फरार हो गए।
कोतवाली सदर क्षेत्र के नवीपुर खुर्द निवासी आशुतोष कुमार पुत्र चैनाराम ने मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा है कि उनके पास स्विफ्ट डिजायर कार है। उनके परिचित देवेंद्र चौधरी निवासी ऊंटगाड़ी गली जाटान की सियाज कार है। इन दोनों कारों को बालाजी ट्रेवल्स एजेंसी के मालिक हरिओम, किशन सिंह, सौरभ कुमार निवासी ग्राम बसैया अहवरनपुर थाना हाथरस गेट, विकास पुत्र कालीचरन निवासी अहवरनपुर और अन्य लोगों ने किराये पर लगाने के बहाने ले लिया।
इनके साथ आसपास के जिलों से भी करीब 50 से 100 कारों को ले लिया, लेकिन इन चारों ने कोई किराया कार मालिकों को नहीं दिया। जब इन लोगों से गाड़ियों के किराये के रुपये मांगे गए तो यह फरार हो गए। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
[ad_2]
Source link