[ad_1]
भिंड में रक्षाबंधन त्यौहार को ध्यान में रखते हुए फूड सेफ्टी अफसरों ने अलग अलग छह स्थानों पर पहुंचकर छापेमारी की। इस दौरान मावा, पनीर एवं घी के नमूने लेकर जांच हेतु भोपाल प्रयोगशाला भेजे गए।
.
यह छापामारी खाद्य सुरक्षा अधिकारी रेखा सोनी एवं रीना बंसल द्वारा द्वारा की गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने लावन मोड़ पर दूध के वाहनों को चैक करने हेतु चैकिंग प्वाइंट लगाकर नमूने लेकर जांच की। साथ ही ज्योति डेयरी ग्राम लावन प्रो. सतेन्द्र सिंह की गाड़ी से दूध का नमूना लिए।
भिंड में फूड सेफ्टी अफसरों की छापामारी।
इसके बाद मदर डेयरी के वाहन से दूध के चार नमूने, भीम सिंह भदौरिया ग्राम खुर्द से मावा एवं दूध, अन्नपूर्णा डेयरी ग्राम पर्रावन मेहगांव से पनीर, न्यू जैन डेयरी प्रो. प्रदीप जैन ग्राम सौंधा मेहगांव से पनीर, मावा, घी, कृष्णा डेयरी प्रो. रमेश तोमर गोहद से मावा का नमूना लेकर कार्रवाई की गई।
जांच के लिए नमूने भरे।
[ad_2]
Source link