(संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधान मंत्री को पत्र लिख कर की मांग)
सोनभद्र। विगत दिनों पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आर जी कर मेडिकल कालेज की जूनियर डाक्टर के साथ दरिंदगी करने वाले अपराधियों को कठोर से कठोर सजा देने की मांग संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने भारत के प्रधान मंत्री को पत्र लिखकर की है। श्री मिश्र ने पत्र में लिखा है कि देश में महिलाओं के साथ होने वाले अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन महिलाओं के साथ बलात्कार और नृशंस हत्या की घटनाएं हौंसला बुलंद अपराधियों द्वारा कारित की जा रही है। महिलाओं के साथ ना केवल पश्चिम बंगाल में अपितु देश के हर राज्य में इस प्रकार की शर्मनाक घटना कारीत की जा रही है जो बहुत ही दुखद है और पूरे देश इस प्रकार की घटनाओं को लेकर अत्यधिक आक्रोश एवम गुस्सा है।श्री मिश्र ने लिखा है कि कुछ माह पूर्व इसी प्रकार दरिंदगी अयोध्या में महिला सिपाही के साथ हुईं थी जब ट्रेन में उसे बेहोशी की हालत में पाया गया था। इसलिए संयुक्त अधिवक्ता महासंघ उत्तर प्रदेश आप से मांग करता है कि इस प्रकार की घटनाओं में लिप्त अपराधियों को कठोर से कठोर सजा दिया जाए जिससे इस प्रकार के अपराध पर रोक लगाया जा सके और भारत की बेटियां की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।