[ad_1]
वाराणसी में यूजीसी की नेट की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। यहां 13 केंद्रों पर 11402 अभ्यर्थी ऑनलाइन परीक्षा देंगे। इसे लेकर शुरुआती तीन दिनों का शेड्यूल तय हो गया है।
UGC NET 2024
– फोटो : Amar ujala
विस्तार
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। 21 अगस्त से चार सितंबर तक प्रस्तावित परीक्षा के लिए शुरुआती तीन दिनों का शेड्यूल और परीक्षा केंद्र निर्धारित कर दिए गए हैं। 21, 22 और 23 अगस्त को जिले के 13 परीक्षा केंद्रों पर 11402 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। पहले दिन 21 अगस्त को जिले के दो केंद्रों पर 1396 अभ्यर्थी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में बैठेंगे। परीक्षा ऑनलाइन होगी।
यूजीसी की नेट परीक्षा 18 जून को हुई थी, जो गड़बड़ी की शिकायतों के बाद निरस्त कर दी गई। अब एनटीए ने दोबारा परीक्षा कराने के लिए 21 अगस्त से चार सितंबर की तिथि निर्धारित की। इसमें 26 जनवरी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर अवकाश के कारण इस दिन की परीक्षा स्थगित कर 27 को कराने की व्यवस्था बनाई गई है। एनटीए ने परीक्षा कराने की जिम्मेदारी इस बार टाटा कंसल्टेंसी (टीसीएस) को दी है।
[ad_2]
Source link