[ad_1]
मंच पर बैठे पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और अन्य कांग्रसी नेता।
हरियाणा के फरीदाबाद जिले में आचार संहिता लगने और चुनाव की घोषणा होने के दूसरे दिन हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा एनआईटी 86 विधानसभा में पहुंचे। जहां पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा प्रवासी सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर प
.
इसका आयोजन एनआईटी 86 से कांग्रेस के विधायक नीरज शर्मा द्वारा कराया गया था। इस आयोजन में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, आफताब अहमद सहित पूर्व विधायक ललित नागर, पूर्व संसदीय सचिव शारदा राठौर व अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे ।
पहले साल 1 लाख युवाओं को देंगे नौकरी- हुड्डा
इस मौके पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा का प्रवासी सम्मेलन में जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने मंच से सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार बेरोजगारी चरम पर है। प्रवासियों का इस सरकार में ख्याल नहीं रखा गया। हरियाणा के लोग अब बीजेपी से छुटकारा चाहते हैं। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में इस बार पूर्ण बहुमत की कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर वह पहले ही साल में एक लाख बेरोजगार युवाओं को रोजगार देंगे और कांग्रेस सरकार में प्रवासियों को भी पूरा सम्मान मिलेगा।
कांग्रेस सरकार में विकास कार्यों को लगेंगे पंख- हुड्डा
गौरतलब है कि इस प्रवासी जनसभा के माध्यम से विधायक ने शर्मा ने अपना दमखम दिखाया और यह माना जा रहा है कि इस बार भी कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा को टिकट देकर उन पर विश्वास जताएगी। वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि इस बार टिकट हर कैंडिडेट को सोच समझ कर दी जाएगी। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इन 5 सालों में एनआईटी विधानसभा में बीजेपी सरकार ने विकास कार्यों पर ब्रेक लगा दी है। हरियाणा में कांग्रेस के सरकार बनने के बाद एनआईटी 86 विधानसभा में विकास कार्यों को पंख लग जाएंगे और पूरे हरियाणा में चारों तरफ विकास ही विकास नजर आएगा।
[ad_2]
Source link