[ad_1]
जयपुर। कहते हे तस्वीर सब कुछ कहती है हर तस्वीर कहती नज़र आयेगी।जवाहर कला केंद्र की सहभागिता में राजस्थान फोटो फेस्टिवल के तहत जयपुर में इंटरनेशनल नज़र फोटो एग्जिबिशन का तीसरा सीजन वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर 23,24,25 अगस्त तक 3 दिवसीय आयोजन जवाहर कला कें
.
एग्जीबिशन के संरक्षक रेणुका कुमावत ने बताया इसमें भारत की संस्कृति के साथ खूबसूरत तस्वीरें देखने को मिलेगी, यह ऐसा मंच हे जहां सभी फोटोग्राफरों को व फोटोजर्नलिस्ट को एक साथ लाया गया, जिसमे इनकी ओर से खिंची गई तस्वीरों को लोग देख सकेंगे।
इसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा और विधानसभा अध्यक्ष ने पोस्टर विमोचन किया और एग्जिबिशन उद्घाटन के लिए भी आमंत्रित किया है उन्होंने सराहना भी की एगजिबिशन की।
स्टूडेंट्स और सभी के लिए 1890 से ओल्ड विरासत केमरे भी डिस्प्ले किए जायेंगे जिससे लोग देख सके और जानकारी प्राप्त कर सके।
एग्जीबिशन में पहली बार 3 फोटोग्राफर ओर 2 फोटोजर्नलिस्ट का सम्मान कर नवाजा जायेगा। फोटोग्राफी से संबंधित कई सेशन और संवाद प्रवाह भी रखे हे जिसमे सभी फोटोग्राफर भाग ले सकते है।
[ad_2]
Source link