[ad_1]
15 अगस्त पर सरपंच के पहुंचने से पहले ग्राम सचिव ने पंचायत भवन में तिरंगा झंडा फहरवा दिया। इस पर सरपंच ने उनसे सवाल किए तो दोनों में विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि सरपंच ने ग्रामसचिव के खिलाफ रानी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस मामले की जांच म
.
रानी SHO पन्नालाल ने बताया कि दादाई ग्राम पंचायत की सरपंच पूर्णिमा पत्नी पृथ्वीराजसिंह राजपुरोहित ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि 15 अगस्त को वह अपने पति और कुछ परिचितों के साथ सुबह करीब 8 बजे पंचायत भवन पर झंडोरोहण करने के लिए रवाना हुई। वहां पहुंची तो देखा पहले से ही पंचायत भवन पर झंडारोहण हो चुका था। इस पर पंचायत के ग्राम सचिव रामकेश मीणा से पूछा कि ध्वजारोहण उसके आने से पहले किसने किया। इस पर वे विवाद करने लग गए। आरोप है कि ग्रामसचिव ने उनके साथ अभद्रता की, गाली गलोच कर मुकदमें में फंसाने की धमकी दी। रिपोर्ट में बताया कि घटना के वक्त उनके पति पृथ्वीराज, प्रदीप सरगरा, जमना मेघवाल सहित कई ग्रामीण मौजूद थे। पुलिस ने सरपंच की रिपोर्ट पर मामला दर्जकर जांच शुरू की।
[ad_2]
Source link