[ad_1]
यह मार्ग रामघाट रोड-कल्याण मार्ग से ओजोन सिटी होते हुए जीटी रोड और हाईवे के बीच गांव सिंधौली के पास निकलता है, पुलिस-प्रशासन को किसी आपात स्थिति में जरूरत होती है तो दोनों चौराहों पर भारी यातायात प्रतिबंधित करने के साथ डायवर्जन (मार्ग परिवर्तित) भी कर दिया जाता है।
रामघाट रोड से लेकर पनैठी की ओर जाने वाला रास्ता ओजोन सिटी रोड पर हो रहा निर्माण कार्य
– फोटो : संवाद
विस्तार
अलीगढ़ के रामघाट रोड-कल्याण मार्ग से ओजोन सिटी वाया एटा-सिंधौली मार्ग तक की 25 फीट चौड़ी एवं 5.7 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण फिर से शुरू हो गया है। सड़क निर्माण के कार्य को बारिश के चलते बंद कर दिया गया था। सड़क निर्माण पर करीब 18.30 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
सड़क बनने से क्वार्सी चौराहे समेत शहर में लगने वाले जाम से निजात मिलेगी। यह मार्ग रामघाट रोड-कल्याण मार्ग से ओजोन सिटी होते हुए जीटी रोड और हाईवे के बीच गांव सिंधौली के पास निकलता है, पुलिस-प्रशासन को किसी आपात स्थिति में जरूरत होती है तो दोनों चौराहों पर भारी यातायात प्रतिबंधित करने के साथ डायवर्जन (मार्ग परिवर्तित) भी कर दिया जाता है।
इसके बाद वाहन इसी मार्ग का प्रयोग करते हैं और इसे बाईपास मार्ग के विकल्प के तौर पर प्रयोग किया जाता है। करीब दो साल से यह सड़क जर्जर थी। जनवरी में सड़क निर्माण को शासन से हरी झंडी मिली थी। लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता रविंद्र कुमार ने बताया कि बारिश के चलते सड़क निर्माण रोक दिया गया था। अब मौसम खुलने के बाद काम शुरू हो गया है, जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य पूरा होगा।
[ad_2]
Source link