[ad_1]
वाराणसी में नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर जोनल स्वच्छता अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उनका आरोप है कि जोनल स्वच्छता अधिकारी ने कार्यालय में घुसकर उनकी पिटाई की और गाली दी।
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीके शर्मा ने नगर आयुक्त अक्षत वर्मा पत्र लिखकर जोनल स्वच्छता प्रभारी रविचंद्र निरंजन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। आरोप लगाया है कि उन्हें कायार्लय में घुसकर पीटा गया और उन्हें गालियां भी दीं।
नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह 11 बजे तक रामनगर कूड़ाघर से कूड़े का उठान ठीक से नहीं हुआ तो इस संबंध में उन्होंने जोनल स्वच्छता अधिकारी रविचंद्रन निरंजन को फोन किया। उन्हें 11 बजे से लेकर 12 बजे तक पांच फोन किए मगर उन्होंने फोन नहीं उठाया और नंबर ब्लॉक कर दिया।
[ad_2]
Source link