[ad_1]
Hamas Israel News: इजराइल और हमास के बीच सीजफायर के लिए कतर की राजधानी दोहा में गुरुवार को हुई बातचीत जारी है. मगर इस बातचीत के क्या जमीनी मायने निकल सकते हैं जब हमास की ओर से इसमें कोई शामिल नहीं हुआ. यहां तक कि बैठक के पहले दिन के बाद जारी की गई स्टेटमेंट से भी दोनों ‘गायब’ हैं.
हालांकि बैठक में इजरायल की ओर से प्रतिनिधि शामिल हुए लेकिन जब वाइट हाउस की ओर से बैठक के बाद जॉइंट स्टेटमेंट जारी की गई तो इसमें दोनों ही की ओर से एक शब्द नहीं था. अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थों की ओर से इसमें सीजफायर की कोशिश और शांति की जरूरत पर जोर भर था.
वार्ता में इजरायल के खुफिया प्रमुख डेविड बार्निया अपने अमेरिका और मिस्त्र के समकक्षों ने भाग लिया. दरअसल हमास ने इस मीटिंग में शामिल होने से साफ इंकार कर दिया. 10 महीने से जारी लड़ाई पर सीज फायर के लिए अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थों की ओर से दबाव बनाया जा रहा है. इसी के तहत यह बैठक हुई. अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा कि बैठक में कतर, ईजिप्ट, अमेरिका के प्रतिनिधि भी शामिल हुए. हमास कह चुका है कि वह इजरायल की शर्तें नहीं मानेगा और फैसला 27 मई के अमेरिकी प्रस्ताव पर होना चाहिए. ये बातचीत अमेरिका के उस प्रस्ताव पर हो रही है जिसमें इजराइली बंधकों और फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई की बात कही गई है.
‘युद्धविराम शुरू करने करने का समय आ चुका है….’
इजराइल और हमास के बीच जारी जंग में मरने वाले फिलिस्तीनियों लोगों का आंकड़ा 40 हजार के पार हो चुका है. गाजा से इजराइली सेना की वापसी सुनिश्चित की जाना भी बैठक के एजेंडे में शामिल है. हालांकि इजराइल की नई शर्तों की वजह से हमास ने इस बैठक से दूरी बना ली है. हमास ने इजरायल पर पिछले प्रस्ताव में नई मांगें जोड़ने का आरोप लगाया जिसे अमेरिकी और अंतर्राष्ट्रीय समर्थन मिला हुआ था और जिस पर हमास ने सैद्धांतिक रूप से सहमति व्यक्त की थी.
ईरान करने वाला है इजरायल पर अब तक का सबसे बड़ा हमला, खामनेई ने कर लिया फैसला
स्टेटमेंट में यह भी कहा गया कि तीनों देशों के नेताओं ने पिछले सप्ताह कहा था, ‘अब और समय बर्बाद करने का कोई औचित्य नहीं है और न ही किसी भी पक्ष के पास देरी के लिए कोई बहाना है. अब बंधकों और बंदियों को रिहा करने, युद्धविराम शुरू करने और इस समझौते को लागू करने का समय आ गया है. अब उस परिणाम के लिए रास्ता तय हो गया है, जिससे लोगों की जान बचेगी, गाजा के लोगों को राहत मिलेगी और क्षेत्रीय तनाव कम होगा.’ (विभिन्न एजेंसियों से इनपुट के आधार पर)
Tags: Israel gaza attack today
FIRST PUBLISHED : August 17, 2024, 11:15 IST
[ad_2]
Source link