[ad_1]
कोलकाता में रेजिडेंट डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के विरोध में करौली जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने कैंडल मार्च निकाला।
कोलकाता में रेजिडेंट डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के विरोध में करौली जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने कैंडल मार्च निकाला। डॉक्टरों ने कैंडल मार्च निकालकर हत्या के आरोपियों की जल्द गिरफ्तार करने और कड़ी सजा देने की मांग की है।
.
पीएमओ डॉ. रामकेश मीणा और डिप्टी कंट्रोलर आशीष शुक्ला ने बताया कि बंगाल के मेडिकल कॉलेज में महिला रेजिडेंट डॉक्टर की जिस तरह रेप के बाद हत्या की गई है। उसको लेकर पूरे देश में डॉक्टरों सहित देशवासियों में आक्रोश है। देश में जगह-जगह घटना के विरोध में धरना-प्रदर्शन हो रहे हैं। घटना के विरोध में डॉक्टरों के संगठन द्वारा भी विरोध प्रकट किया जा रहा है।
इस दौरान अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ अध्यक्ष डॉ. बीएल मीणा ने कहा कि डॉक्टर की सुरक्षा शुरू से एक प्रमुख मुद्दा रहा है। इसी को लेकर विभिन्न प्रकार से विरोध प्रकट किया जा रहा है। उन्होंने सरकार से डॉक्टर की सुरक्षा के लिए कड़े कानून बनाने की भी मांग की है। इस दौरान डॉक्टर सुशील मीणा, डॉ. प्रेमराज मीना, डॉक्टर गोविंद गुप्ता, डॉ. कैलाश मीणा, डॉ. धर्मेंद्र, डॉ. शिशुपाल सहित अन्य मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link