[ad_1]
रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध में पुतिन को अब तक का सबसे बड़ा झटका लगा है. पुतिन के घर में हजार किलोमीटर घुसकर जेलेंस्की ने बड़ा हिस्सा कब्जा लिया है. विश्व युद्ध के बाद यह रूस पर अब तक सबसे बड़ा हमला है. जेलेस्की ने बताया है कि आखिर इस पूरे कब्जे के पीछे उनका असली मकसद क्या है. नक्शे से मिले अनुमानों के मुताबिक, साफ देखा जा सकता है कि कैसे रूस के एक बड़े हिस्से यानी कम से कम 1000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर यूक्रेनी सेना ने कब्जा कर लिया है.
जेलेंस्की का दावा था कि उसके सैन्य बलों ने लगभग 1,000 वर्ग किलोमीटर (लगभग 386 वर्ग मील) रूसी क्षेत्र पर कब्ज़ा कर लिया है. यह लगभग उतना ही है जितना मॉस्को ने इस साल यूक्रेन में कब्जाया. 6 अगस्त को यह हमला शुरू किया गया.
सीमा पार से घुसपैठ शुरू करने के बाद से यूक्रेनी सेना रूस में मीलों आगे बढ़ चुकी है. यूक्रेन ने पिछले सप्ताह इस युद्ध में अपना सबसे साहसिक और जोखिम भरा कदम उठा लिया जब उसने एक नया आक्रमण शुरू किया. इंस्टीट्यूट ऑफ स्टडी ऑफ वार के नक्शों और थिंक टैंक के हवाले से बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट ये खुलासे करती है. यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को लगता है कि यह ऑपरेशन भविष्य की वार्ता में महत्वपूर्ण कड़ी हो सकता है. उन्होंने कहा कि इसके बाद हो सकता है वह पुतिन को बातचीत की टेबल पर ला पाएं.
रूस के कुर्स्क में कब्जा जमाने के बाद यूक्रेन ने वहां अपना मिलिट्री ऑफिस भी खोल दिया है और 24 घंटे के भीतर 52 फ्रंट पर रूसी सेना को पीछे धकेल दिया है. यूक्रेन के भीषण हमले के बाद पुतिन ने बेलगोरोद में एमरजेंसी लगा दी है. यूक्रेन बॉर्डर से लगे रूस के कई शहरों से लोगों को सुरक्षित जगह शिफ्ट किया जा रहा है
FIRST PUBLISHED : August 17, 2024, 07:46 IST
[ad_2]
Source link