[ad_1]
उदयपुर में शुक्रवार को सरकारी स्कूल के दो स्टूडेंट के बीच हुए झगड़े के बाद तनाव हो गया। लोगों ने मॉल के कांच तोड़ दिए और गैरेज के बाहर खड़ी 6 कारों को आग लगा दी। घटना के कारण शुक्रवार रात 10 बजे से अगले 24 घंटे के लिए शहर में नेटबंदी की गई है। वहीं,
.
जयपुर से भी अतिरिक्त पुलिस फोर्स भेजी गई है। दरअसल, सूरजपोल थाना क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल भटि्टयानी चौहट्टा में शुक्रवार सुबह एक स्टूडेंट ने दूसरे छात्र को चाकू से हमला कर घायल कर दिया। घटना से गुस्साए लोगों ने बाजार बंद करवा दिए और तोड़फोड़ भी की। घायल स्टूडेंट का एमबी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
फोटो शहर के सरदारपुरा इलाके का है। यहां गैरेज के बाहर खड़ी कारों में आग लगा दी गई।
आरोपी स्टूडेंट को डिटेन किया
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि बच्चों में आपस की बातचीत से झगड़ा हुआ। स्कूल के छात्र ने स्कूटी से छोटा चाकू लाकर जांघ पर मारा था। टीम ने चाकू मारने वाले नाबालिग स्टूडेंट को डिटेन कर लिया है। वहीं दो अन्य संदिग्ध को भी इस मामले में हिरासत में लिया गया है। कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने बताया कि शहर में स्थिति कंट्रोल में है। वहीं, घायल बच्चे की हालत भी स्थिर है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जयपुर से अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी भेजी गई है।
शहरी इलाकों में नेटबंदी
इस घटनाक्रम के बाद हिंदू संगठनों ने उदयपुर शहर के बापू बाजार, हाथीपोल, घंटाघर, चेतक सर्किल आदि एरिया के बाजार बंद करवा दिए गए थे। वहीं बड़ी संख्या में एमबी हॉस्पिटल के बाहर भी भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस अधिकारियों की ओर से देर रात समझाइश का भी दौर चलता रहा। जहां तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं हुई हैं वहां पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। संभागीय आयुक्त की ओर से जारी आदेश में उदयपुर शहर, बेदला, बलीचा, देबारी, एकलिंगपुरा, ढीकली, भुवाणा आदि क्षेत्रों में नेटबंदी लागू रहेगी।
उदयपुर का सरकारी स्कूल है, जहां पर दो स्टूडेंट के बीच झगड़ा हुआ था।
अपराधी पर सख्त कार्रवाई होगी – गृह राज्य मंत्री
उदयपुर में हुए घटनाक्रम को लेकर सरकार भी पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है। गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा जो भी अपराधी होगा, उस पर सख्त कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री भी इस मामले में गंभीर हैं।
सीएम ने पूरे मामले पर फीडबैक लिया है। उन्होंने कहा कि वे खुद लगातार जिले के अधिकारियों से संपर्क में हैं। सरकार की प्राथमिकता बच्चे की जान बचाना और उसको सही इलाज देना है। बेढ़म ने सभी से की शांति बनाए रखने की अपील की हैं।
MLA मीणा बोले- बुलडोजर चलाना चाहिए
उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने कहा कि ये बहुत बुरी घटना है। हमने स्थिति को देख कंट्रोल करने का प्रयास किया। मैंने सीएम भजनलाल शर्मा से भी बात की है। शहर के हालातों को कंट्रोल लेने को लेकर चर्चा की गई। अभी हालात कंट्रोल में है। एक सवाल के जवाब में विधायक ने कहा की भाजपा सरकार ने पहले भी बुलडोजर चलाए है और यहां पर भी बुलडोजर चलाने की जरूरत होगी तो चलाएगी। मीणा ने अपनी तरफ से कहा कि ऐसी घटनाओं को लेकर जरूर बुलडोजर चलाना चाहिए।
स्टूडेंट के जांघ में चाकू से करीब दो से तीन वार कर घायल कर दिया था। मामले में आरोपी के पिता को गिरफ्तार किया गया।
एक ही क्लास के स्टूडेंट
जिला शिक्षा अधिकारी लोकेश भारती ने बताया- दोनों नाबालिग की उम्र करीब 15 साल है। दोनों एक ही क्लास में पढ़ते हैं। दोनों के बीच पहले क्या विवाद हुआ, इसके बारे में जानकारी नहीं है। जब लंच हुआ तो दोनों के बीच स्कूल के बाहर झगड़ा हुआ। इस झगड़े में एक स्टूडेंट ने दूसरे की जांघ में चाकू से दो-तीन वार कर घायल कर दिया। घायल स्टूडेंट चिल्लाने लगा तो टीचर दौड़कर बाहर आए।
प्रिंसिपल बोलीं- दोनों पढ़ाई में अच्छे, झगड़ते नहीं देखा
प्रिंसिपल ईशा धर्मावत ने बताया- लंच के करीब 5 से 7 मिनट बाद अचानक स्कूल के बाहर से कुछ छात्र चिल्लाते हुए दौड़कर अंदर आए। मैंने तुरंत बाहर जाकर देखा तो हैरान रह गई। स्टूडेंट घायल अवस्था में था। मेरी स्कूटी पर बैठाकर स्टाफ ने उसे तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया। दोनों छात्र पढ़ाई में अच्छे हैं। इससे पहले दोनों को स्कूल में कभी झगड़ते हुए नहीं देखा, न ही सुना। इस तरह की घटना ने हमें भी चौंका दिया।
फोटो उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल के ट्रॉमा इमरजेंसी वार्ड का है। देर रात तक वार्ड के बाहर लोगों की भीड़ जमा रही।
ये खबर भी पढ़ें…
बच्चों के झगड़े में उदयपुर सुलगा, इंटरनेट बंद:कई जगह हिंसा, गाड़ियां जलाईं, मॉल में तोड़फोड़-पथराव; धारा-163 लागू
राजस्थान के उदयपुर में शुक्रवार (16 अगस्त) को सरकारी स्कूल के दो स्टूडेंट के झगड़े के कारण तनाव हो गया। लोगों ने शॉपिंग मॉल में तोड़फोड़ की और पथराव किया। एक गैरेज में खड़ी कारों को आग भी लगा दी। शाम 7 बजे के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा। इसके बाद कलेक्टर ने शहर में धारा-163 लागू कर दी। संभागीय आयुक्त ने रात 10 बजे से आगामी 24 घंटे तक नेटबंदी का आदेश जारी किया है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
[ad_2]
Source link