[ad_1]
शहर में शुक्रवार को भी माैसम साफ रहा। बारिश का अलर्ट था, लेकिन दिनभर धूप-छांव का खेल चलता रहा। संभाग में शनिवार के लिए तेज बारिश का येलो अलर्ट है। शहर में गुरुवार देर शाम फुहार गिरी। यह खंड वर्षा थी। उमस को देखते हुए तेज बारिश की उम्मीद बंधी, लेकिन र
.
कैचमेंट एरिया बारिश नहीं होने से झीलाें के जलस्तर में बढ़ाेतरी नहीं हाे रही है। 11 फीट भराव क्षमता वाली पिछाेला झील का जलस्तर 5.4 और 13 फीट की फतहसागर का जलस्तर 5.10 फीट है। इस बीच दिन का पारा 2.9 डिग्री गिरकर 28.6 और रात का 0.6 डिग्री गिरकर 22.6 डिग्री रह गया। एक दिन पहले यह क्रमश: 31.5 और 23.2 डिग्री था। माैसम विभाग ने उदयपुर संभाग में शनिवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। यानी उदयपुर सहित संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा, मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की संभावना है।
जिले में अब तक औसत से 21.83% बारिश कम
जिले में सीजन में अब तक 21.83 प्रतिशत बारिश कम हुई है। 16 अगस्त तक उदयपुर में 438.41 मिमी बरसात हाेती है। इस बार 342.69 मिमी ही हुई है। पिछले साल इसी अवधि में 445.69 मिमी पानी बरस चुका था। वहीं उदयपुर के आसपास के चितौड़गढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ जिले में भी बारिश का आंकड़ा औसत से नीचे है।
[ad_2]
Source link