[ad_1]
पाली जिले में सुकड़ी नदी की रपट पार करते समय एक कार पानी के तेज बहाव में बह गई। जानकारी मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कार सवार पांच लोगों बचा लिया गया। घटना रात 9 बजे, सोजत कस्बे के नजदीक पांचूड़ा गांव की है।
.
जानकारी मिलने पर सोजत तहसीलदार, डॉक्टर दिलीप सिंह और सोजत रोड थाना अधिकारी जबरसिंह राजपुरोहित जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे हैं।
नदी में फंसे लोगों को रस्सी के सहारे बचाते हुए ग्रामीण।
सोजत रोड थाना अधिकारी जबरसिंह ने बताया कि, कार में पांच लोग थे, जिनमें चार महिलाएं शामिल हैं। इनके नाम विनोद कुमार झंवर (47), वंदना झंवर (44), श्रुति झंवर (22), सुहानी झंवर (19), नंदिनी झंवर (16) है। ये सभी लोग नीमच, मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। ये किसी पारिवारिक काम से जोधपुर के गांव आसोप जा रहे थे। सभी को रेस्क्यू कर बचा लिया गया है। ग्रामीणों की सतर्कता से एक बार फिर बड़ी जनहानि टल गई। प्रशासन ने उन्हें पांचूंड़ा गांव में ठहराया है।
अपने परिजनों को फोन पर घटना के बारे में जानकारी देते हुए झंवर परिवार।
ग्रामीणों ने बताया कि, सुकड़ी नदी की रपट पर पानी का तेज बहाव होने के चलते कार बहाव की दिशा में करीब 200 मीटर दूर चली गई थी। गनीमत रही कि लोगों ने उन्हें देख लिए और सबने मिलकर उनको बचा लिया। वहीं कार अभी भी पानी में है। उसे निकालने की कोशिश की जा रही है। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई है। पुलिस ने एहतियात के तौर पर नदी की रपट के दोनों ओर से रास्ते बंद करवा दिए हैं।
गांव के इन युवाओं ने झंवर परिवार को बहने से बचाया।
[ad_2]
Source link