[ad_1]
National Film Awards 2024, Manasi Parekh education: एक्ट्रेस मानसी को 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के लिए चुना गया है. उन्हें गुजराती फिल्म ‘कच्छ एक्सप्रेस’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है. मानसी की कहानी भी उन तमाम युवाओं के लिए प्रेरक है जो जिंदगी में कुछ मुकाम बनाना चाहते हैं. मानसी पारेख का जन्म 10 जुलाई 1986 को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ. मानसी को बचपन से ही संगीत और अभिनय का शौक था उनके परिवार ने भी इसमें उनका साथ दिया और इस तरह उनकी रूझान शास्त्रीय संगीत और थिएटर की तरफ बढ़ने लगा.
अंग्रेजी साहित्य की पढ़ाई और अभिनय
मानसी की शुरुआती पढ़ाई लिखाई तो अहमदाबाद से ही हुई, लेकिन आगे की पढ़ाई के लिए मुंबई पहुंच गईं. यहां उन्होंने मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज में पढ़ाई की. इस कॉलेज की गिनती मुंबई के प्रतिष्ठित संस्थानों में होती है. मानसी ने यहां से अंग्रेजी साहित्य की पढ़ाई की. यही नहीं उन्होंने सेंट जेवियर्स में अपने अभिनय और कला कौशल को निखारा. यहां उन्होंने कॉलेज के विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लिया और अभिनय, गायन में जमकर वाहवाही बटोरी.
टीवी से की करियर की शुरुआत
मानसी पारेख ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन से किया. उन्होंने सबसे पहले अलग अलग टीवी शो में सहायक की भूमिका निभाई.जिससे उन्हें अनुभव और पहचान मिली. उन्होंने शुरुआती दिनों में ‘कितनी मस्त है जिंदगी’ (2004) और ‘कसौटी जिंदगी की’ (2005) जैसे शोज में काम किया.
2005 में टेलीविजन शो ‘इंडिया कॉलिंग’ में उन्होंने चाँदनी की मुख्य भूमिका निभाई. उनका यह शो हिट हो गया. जिससे वह टेलीविजन की दुनिया में एक उभरते हुए नए चेहरे के रूप में पहचानी गईं.
फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ में किया काम
एक्ट्रेस मानसी पारिख ने टीवी में आखिरी शो ‘सुमित संभाल लेगा’ में काम किया था. इसके बाद मानसी बड़े पर्दे पर फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ में नजर आई. अब तक वह कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उन्होंने परेश रावल संग गुजराती फिल्म ‘डियर फादर’ में भी काम किया.
Tags: Education, Education news, National Film Awards, Tv actresses
FIRST PUBLISHED : August 16, 2024, 18:24 IST
[ad_2]
Source link