[ad_1]
Thailand New PM: थाईलैंड की संसद ने पाएटोंगटार्न शिनावात्रा को प्रधानमंत्री पद के लिए चुन लिया है. शिनावात्रा थाईलैंड के पूर्व नेता और अरबपति टाकसिन की बेटी हैं. 37 साल की पाएटोंगटार्न थाईलैंड के इतिहास की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री बनी हैं. वे इस पद पर पहुंचने वाली देश की दूसरी महिला हैं. पाएटोंगटार्न की नियुक्ति शुक्रवार (16 अगस्त) को थाई सांसदों की मंजूरी के बाद की गई है.
अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, थाइलैंड की नई प्रधानमंत्री पाएटोंगटार्न शिनावात्रा ने श्रेष्ठा थाविसिन की जगह ली है, जिन्हें बुधवार (14 अगस्त) को एक संवैधानिक कोर्ट के फैसले द्वारा उन्हें प्रधानमंत्री पद से हटा दिया गया था. पूर्व प्रधानमंत्री श्रीथा टाविसिन को संवैधानिक कोर्ट से बर्ख़ास्त करने के ठीक दो दिन बाद पाएटोंगटार्न शिनावात्रा को प्रधानमंत्री पद के लिए चुना गया है.
कितने करोड़ की मालकिन हैं पाएटोंगटार्न शिनावात्रा?
थाईलैंड की नई प्रधानमंत्री पाएटोंगटार्न शिनावात्रा एससी एसेट कॉरपोरेश की नंबर 1 शेयरधारक हैं. इसके अलावा पाएटोंगटार्न थाईकॉम फाउंडेशन की निदेशक हैं और 21 कंपनियों की मालकिन हैं, जिनकी कीमत लगभग 68 बिलियन बाट है. यानि कि 16 अरब रुपए हैं.
आंटी के बाद थाईलैंड की दूसरी महिला PM बनी पाएटोंगटार्न शिनावात्रा
अरबपति उद्योगपति थाकसिन शिनावात्रा की सबसे छोटी बेटी हैं. अपने पिता और अपनी चाची के बाद थाईलैंड की दूसरी महिला प्रधानमंत्री बनी हैं. वहीं, देश की प्रधानमंत्री बनने वाली परिवार की तीसरी सदस्य हैं. हालांकि, पाएटोंगटार्न शिनावात्रा और पूर्व प्रधानमंत्री श्रीथा टाविसिन दोनों ही फउ थाई पार्टी के हैं. शिनावात्रा 2023 के चुनावों में दूसरे नंबर पर रही थीं.
संसद में पाएटोंगटार्न शिनावात्रा के पक्ष में पड़े 310 वोट
सत्तारूढ़ गठबंधन पार्टी ने गुरुवार (15 अगस्त) की रात को एक बैठक में प्रधानमंत्री के तौर पर पाएटोंगटार्न शिनावात्रा को चुना गया, क्योंकि संसद में उनके पक्ष में 310 वोट पड़े, जबकि 145 सदस्यों ने उनके खिलाफ वोट दिया. 27 सांसदों ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया.
जानिए कौन हैं पाएटोंगटार्न शिनावात्रा?
पाएटोंगटार्न शिनावात्रा का जन्म साल1986 में बैंकॉक में हुआ था. वो पूर्व थाई प्रधानमंत्री थाकसिन शिनावात्रा की सबसे छोटी बेटी हैं. पाएटोंगटार्न शिनावात्रा ने राजधानी के कुलीन चूललोंगकोर्न यूनिवर्सिटी से राजनीति विज्ञान और सोशियोलॉजी की डिग्री के साथ ग्रेजुएशन किया है. शिनावात्रा ने यूके में सरे यूनिवर्सिटी से होटल मेनेजमेंट का कोर्स किया है. हालांकि, अब वो 37 साल की उम्र में थाईलैंड की सबसे युवा प्रधानमंत्री बनने जा रही हैं.
वोटिंग से 2 हफ्ते पहले दिया था बच्चे को जन्म
बीते तीन साल पहले राजनीति में आने से पहले पाएटोंगटार्न शिनावात्रा ने परिवार के पारंपरिक बिजनेस की होटल शाखा को चलाने में मदद की थी. इसके अलावा पाएटोंगटार्न कभी भी निर्वाचित पद पर नहीं रहीं. हालांकि, साल 2023 के चुनावों में जब वह फेउ थाई के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवारों में से एक थीं. अपनी गर्भावस्था के आखिर तक पाएटोंगटार्न शिनावात्रा पूरे थाईलैंड में चुनाव प्रचार करती नजर आईं. मगर, मतदान के दिन से ठीक दो हफ़्ते पहले उन्होंने बच्चे को जन्म दिया था.
ये भी पढ़ें : जापान के PM फुमियो किशिदा क्यों दे रहे इस्तीफा, चुनाव में भी नहीं लेंगे भाग, बड़ी वजह आई सामने
[ad_2]
Source link