[ad_1]
टाई राजस्थान को जापान के क्योटो शहर में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिला है। टाई ग्लोबल अवार्ड समारोह में स्कूली स्तर पर युवा स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए टाई राजस्थान को अवार्ड दिया गया। पूर्व ग्लोबल चेयर महावीर शर्मा, टाई राजस्थान की
.
उल्लेखनीय है कि दुनियाभर के 60 से ज्यादा चैप्टर में से टाई राजस्थान को यह सम्मान मिला है। टाई राजस्थान सरकार के साथ मिलकर स्कूल स्तर से ही सीरियस स्टार्टअप को प्रोत्साहित करता है और उन्हें इंडस्ट्री और इन्वेस्टर्स से मिलाता है। डॉ. शीनू झंवर ने कहा कि यह सम्मान टाई राजस्थान की पूरी टीम के समर्पण और जुनून को दर्शाता है। इसमें टीवाईई चेयर अर्चना सुराणा, टीवाईई कॉ-चेयर निखिल अग्रवाल की मेहनत भी सराहनीय है। हमारा प्रयास रहेगा कि दुनिया के सबसे ज्यादा युवा आबादी वाले देश में प्रतिभाशाली युवा उद्यमिता की राह पर आगे बढ़ें। हम आगे भी निरंतर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय प्रतिभा और उद्यमिता को प्लेटफार्म उपलब्ध कराते रहेंगे। दुनिया में हमारी मेहतन को मुकाम मिल रहा है, इसलिए इस अवार्ड के बाद हम ज्यादा जोश के साथ काम करेंगे।
महावीर शर्मा ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर टाई राजस्थान की ओर से किए जा रहे स्टार्टअप और युवा उद्यमियों को प्रोत्साहन के प्रयासों को सम्मान मिलने से उत्साह बढ़ेगा और प्रयासों को गति मिलेगी। हम स्कूली बच्चों और युवाओं के साथ महिला उद्यमिता को प्रोत्साहित कर रहे हैं।
[ad_2]
Source link