[ad_1]
भिवानी जिले में सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर 7 लाख की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने मामले की शिकायत एसपी को देकर रुपए वापस करवाने की मांग की है। पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
.
बरालू गांव निवासी सुमेर सिंह ने बताया कि लोहारू निवासी रामबिलास नामक एक व्यक्ति जून 2021 को उसके घर आया था। उसने मुझसे किसी जान पहचान वाले को सरकारी नौकरी लगवाने की बात कही। रामबिलास ने कहा कि उसकी जान पहचान कई मंत्रियों व बड़े-बड़े अधिकारियों से है। आरोपी ने कहा कि एचएसएससी में शकुंतला नाम की महिला है। वह मेरे किसी भी जान पहचान वाले व रिश्तेदार को नौकरी लगवा सकता है।
आरोपी ने खुद को बताया शिक्षा विभाग का कर्मचारी
रामबिलास ने बताया कि वह भी स्वयं हरियाणा सरकार में शिक्षा विभाग में नौकरी करता है और मेवात जिले में कार्यरत है। पीडित सुमेर सिंह ने अपने साले के लड़के को सरकारी नौकरी लगवाने की बात कही। उस समय एसएससी और एमटीएस में भर्ती चल रही थी।
आरोपी ने मांगे 5 लाख एडवांस
रामबिलास ने सरकारी नौकरी दिलवाने की एवज में उससे 9 लाख रुपए की मांग की थी। अंत में नौकरी के लिए 7 लाख रुपए तय किए गए। इसके लिए उसने 5 लाख रुपए एडवांस देने की बात कही। जिसके लिए रामनिवास से कुछ समय का वक्त मांगा और साले से यश होने के बाद 3 लाख रुपए रामबिलास को घर पर दे दिए और बाकी की रकम उसे लड़के ने 8 जून 2021 को रामबिलास के खाते में डेढ़ लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।
[ad_2]
Source link