[ad_1]
कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ दरिंदगी की घटना सामने आने के बाद लगभग पूरे देश के डॉक्टर्स हड़ताल पर हैं। जिसकी वजह से इलाज के लिए मरीजों क भटकने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। झारखंड में शुक्रवार को हड़ताल का असर दिखा। जमशेदपुर के महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज के ओपीडी को जूनियर डॉक्टर्स ने शुक्रवार सुबह बंद करा दिया। वे लोग कोलकाता में मेडिकल छात्रा की नृशंस हत्या का विरोध कर रहे थे। जूनियर डॉक्टर्स ने सुबह ही ओपीडी के रजिस्ट्रेशन काउंटर को बंद कर दिया जिससे अस्पताल पहुंचे मरीज को काफी परेशानी हुई।
सभी डॉक्टर अस्पताल के परिसर में धरने पर बैठ गए। थोड़ी देर में ओपीडी का रजिस्ट्रेशन काउंटर खुला और मरीजों का रजिस्ट्रेशन भी होने लगा। वहीं सीनियर डॉक्टर जो हड़ताल पर नहीं थे वे ओपीडी में मरीजों को देखने लगे। लेकिन थोड़ी ही देर में जूनियर डॉक्टर एक बार फिर से ओपीडी के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर पहुंचे और उसे जबरन बंद करवा दिया।
डॉक्टर्स ने ओपीडी के हर एक कमरे में जाकर उसे भी बंद कर दिया। इसके कारण दूर-दूर से आए मरीज काफी परेशान दिखे। कुछ मरीजों ने इमरजेंसी में जाकर रजिस्ट्रेशन कराया और तब जाकर उन्हें दिखाने का मौका मिला। आईएए जेडन के अध्यक्ष डॉ गणेश ने बताया कि वे लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं और अपनी मांग पूरी होने तक वे लोग हड़ताल पर रहेंगे। अपराधी को जल्द से जल्द सजा और सभी मेडिकल कॉलेज में छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था जब तक नहीं हो जाएगी तब तक वह हड़ताल पर रहेंगे।
बता दें कि नौ अगस्त को कोलकाता के सरकारी आर.जी. कार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ड्यूटी के दौरान एक स्नातकोत्तर ट्रेनी डॉक्टर के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई। अगले दिन अपराध के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। वहीं सबबीआई ने मामले की जांच को अपने हाथ में ले लिया है।
[ad_2]
Source link