[ad_1]
सीता माता मन्दिर की सीढियों के पास बैठा भालू।
सवाई माधोपुर के पास स्थित सीता माता परिसर में शुक्रवार को एक भालू आ गया। जिससे यहां पर हड़कंप मच गया। भालू के आने के चलते यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं का रास्ता बाधित रहा। भालू यहां पर करीब आधा से पौन घंटे तक मन्दिर की सीढियों के पास बैठा रहा। इस दौर
.
फलोदी रेंजर विष्णु गुप्ता ने बताया कि सुबह 8:00 बजे नीमली के सीता माता वन क्षेत्र में बालू आने की सूचना मिली थी इसके बाद टीम मौके पर पहुंची यहां पहुंचकर वन विभाग की टीम ने बालू की मॉनिटरिंग और ट्रैकिंग शुरू कर दी इस दौरान इतिहास के तौर पर वन विभाग की टीम ने सीता माता मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को रोक दिया। जिसके चलते मंदिर में करीब पौन घंटे तक श्रद्धालुओं का आवागमन बंद रहा। इसके बाद भालू ने जंगल का रुख किया, लेकिन कुछ देर फिर से भालू वापस यहीं लौट आया। जिसके चलते वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू टीम मौके पर बुलाया, लेकिन टीम के आने से पहले ही भालू ने जंगल का रूख कर लिया।
[ad_2]
Source link